मुरादाबाद : आज दिखेगा चांद, पहला रोजा कल…तैयारियां पूरी
मुरादाबाद , अमृत विचार। सोमवार को माहे रमजान का चांद नजर नहीं आया, जिसके चलते रमजान-उल-मुबारक का महीना बुधवार से शुरू होने जा रहा है। अब चांद का दीदार मंगलवार की रात में होगा। इसको लेकर शहर और देहात के इलाकों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने मुसलमानों …
मुरादाबाद , अमृत विचार। सोमवार को माहे रमजान का चांद नजर नहीं आया, जिसके चलते रमजान-उल-मुबारक का महीना बुधवार से शुरू होने जा रहा है। अब चांद का दीदार मंगलवार की रात में होगा। इसको लेकर शहर और देहात के इलाकों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने मुसलमानों से कोविड के नियमों का पालन करते हुए इबादत करने की अपील की है।
मुस्लिम समाज का सबसे मुकद्दस महीना रमजान बुधवार 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को शहर से लेकर देहात क्षेत्र में तैयारियां कर दी गईं। शहर के मुस्लिम इलाकों में इफ्तार और सहरी के लिए दुकानें सजना शुरू हो गई हैं। शहर के तहसील स्कूल, चौकी हसन खां, लाल मस्जिद, जामा मस्जिद, चक्कर की मिलक, असालतपुरा, गलशहीद और इंदिरा चौक इलाकों में रमजान की रौनक दिखाई देने लगी है। शहर की सभी मस्जिदों में रंगाई-पुताई का कार्य भी पूरा हो गया है।
शहर इमाम ने बताया कि सोमवार को रमजान का चांद नजर नहीं आया। इसलिए इसका दीदार अब मंगलवार की रात में होगा। पहला रोजा बुधवार को होगा। सभी रोजेदार कोरोना महामारी के चलते नियमों का पालन करें। साथ ही अल्लाह से कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के खात्मे के लिए दुआ करें। दुकानदारों का कहना है कि रमजान में ज्यादातर बिक्री रात में होती है। इस बार रमजान शुरू होने से पहले ही रात्रिकालीन कर्फ्यू लग गया है, जिसके कारण संकट खड़ा हो गया है।
