जींस के जमाने में भी सलवार-सूट है बेहद खास, दुपट्टे का ये कांबिनेशन लगा देगा आपके व्यक्तित्व में चार चांद
नई दिल्ली। तेजी से आधुनिक होते जमाने में लोगों के कपड़े पहनने का ढंग भी पूरी तरह से बदल चुका है। खासतौर से अगर महिलाओं-युवतियों की बात करें इन्हें फैशन के साथ तालमेल बिठाना खूब भाता है। हालांकि, आमतौर पर आजकल लड़कियां वेस्टर्न परिधानों को ही ज्यादातर अपने वार्डरोब में जगह देती हैं लेकिन हमेशा …
नई दिल्ली। तेजी से आधुनिक होते जमाने में लोगों के कपड़े पहनने का ढंग भी पूरी तरह से बदल चुका है। खासतौर से अगर महिलाओं-युवतियों की बात करें इन्हें फैशन के साथ तालमेल बिठाना खूब भाता है। हालांकि, आमतौर पर आजकल लड़कियां वेस्टर्न परिधानों को ही ज्यादातर अपने वार्डरोब में जगह देती हैं लेकिन हमेशा से सदाबहार रहने वाले सलवार सूट का ट्रेंड शायद ही कभी खत्म हो।
तो ऐसे में अगर आपको भी इस मॉडर्न जमाने में सलवार सूट पहनना खूब भाता है तो आज हम आपको इनके साथ कैरी किए जाने वाले दुपट्टों के कुछ कांबिनेशंश के बारे में बताने जा रहे हैं। सूट के कलर के हिसाब से अपनाए गए मैचिंग दुपट्टे आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लगा देते हैं। अगर आपको भी किस कलर के सूट के साथ कौन सा दुपट्टा कैरी करना है यह समझने में दिक्कत होती है तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं।

अगर ब्लैक कलर आपका फेवरेट है तो इस रंग के सूट के साथ आप ग्रीन कलर के दुपट्टे को मैच करेंगी, तो आपकी पर्सनाल्टी निखर कर सामने आएगी। कॉलेज या ऑफिस के लिए इस तरह का कॉम्बिनेशन बहुत ही जबरदस्त लुक देता है।
ब्लैक कलर के सूटों के साथ फुलकारी दुपट्टे या फिर हैवी दुपट्टे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह से दुपट्टे मैच करेंगी, तो पार्टी में आप अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर तारीफें बटोर सकतीं हैं।

ब्लैक सूटों के साथ आप कंट्रास्ट दुपट्टे भी मैच कर सकतीं हैं।
ब्लैक कलर के सिंपल सूट के साथ आप गोल्डन कलर के दुपट्टे का प्रयोग करके बहुत ही जबरदस्त कॉम्बिनेशन बना सकती हैं। अगर आपको इस तरह का कॉम्बिनेशन पसंद आए, तो आप जरूर इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं।
