फतेहपुर: दो ट्रक ड्राइवरों के विवाद में गई क्लीनर की जान, फेंक दिया गंगा पुल से नीचे
फतेहपुर। ओवरटेक करने को लेकर दो ट्रक ड्राइवरों में विवाद हो गया। इसी बीच किसी बात पर दोनों ट्रक ड्राइवरों ने क्लीनर राजेश को गंगा पुल से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी दोनों ट्रक ड्राइवरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिंदकी सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने …
फतेहपुर। ओवरटेक करने को लेकर दो ट्रक ड्राइवरों में विवाद हो गया। इसी बीच किसी बात पर दोनों ट्रक ड्राइवरों ने क्लीनर राजेश को गंगा पुल से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी दोनों ट्रक ड्राइवरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बिंदकी सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अंबेडकर नगर के ट्रक चालक बिंदेश्वरी प्रसाद व रामू के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया। दोनों बक्सर गंगा पुल में आपस में भिड़ गए इसी बीच किसी बात को लेकर ट्रक क्लीनर राजेश निवासी सुल्तानपुर को दोनों ने गंगा पुल से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की नामजद रिपोर्ट थाना कल्यानपुर में मृतक के चाचा रामसहाय ने दर्ज कराई है दोनों आरोपी ट्रक चालक बिंदेश्वरी प्रसाद व रामू को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है घटना बृहस्पतिवार की रात 9:00 बजे की बताई जाती है।
