गोपेश्वर: गरहरी खाई में कार गिरने से पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोपेश्वर, अमृत, विचार। 18 अप्रैल कोे  उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरुड़ गंगा के पास एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पिता-पुत्र सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि शनिवार देर रात हुई दुर्घटना में …

गोपेश्वर, अमृत, विचार। 18 अप्रैल कोे  उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरुड़ गंगा के पास एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पिता-पुत्र सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।

चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि शनिवार देर रात हुई दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच गरुड़ गंगा गांव के समीप एक कार के खाई में गिरे होने की सूचना मिलने पर रविवार सुबह राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।

सभी मृतक चमोली कस्बे के समीप भीमतल्ला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात जोशीमठ वापस लौट रहे थे।