लखनऊ: आरटीओ कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी कोविड पॉजिटिव, सभी कार्य प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के संभागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं l ऐसे में आरटीओ कार्यालय का डीएल से लेकर वाहन संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं l अब वाहन संबंधी काम के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि दो ही काउंटर खोले गए हैं। जहां कर्मियों के …

लखनऊ। राजधानी के संभागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं l ऐसे में आरटीओ कार्यालय का डीएल से लेकर वाहन संबंधित सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं l अब वाहन संबंधी काम के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि दो ही काउंटर खोले गए हैं। जहां कर्मियों के जिम्मे ढेरों काम के चलते समय लग सकता हैं। जिसमें नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के अलावा वाहनों के फिटनेस संबंधी कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है।

यही वजह है कि गाड़ी ट्रांसफर करना होगा या नाम पता बदलवाना हो या गाड़ी का नवीनीकरण करना हो। इन सब काम के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन करके आरटीओ कार्यालय पहुंच रहे है। जहां कर्मियों की संख्या कम होने से काम नहीं हो रहे है। ऐसे में वाहन संबंधी आवेदक निराश होकर वापस लौट रहे है। जबकि डीएल संबंधी काम 23 अप्रैल से बंद चल रहे है।

बाकी कर्मचारियों ने काम काम का अधिक दबाव होने के कारण आरटीओ कार्यालय पूरी तरह से बंद करने की मांग की है। आरटीओ कार्यालय में बढ़ रहे संक्रमण के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है l आरटीओ का कहना है कि लोगों की अत्यधिक भीड़ रहती है जिससे कोविड-19 संक्रमण बढ़ने का खतरा और अधिक हो जाएगा ऐसे में आवेदकों को सूचना दी जा रही है कि उनके कार्य आगामी दिनों में किए जाएंगे l

उधर दूसरी तरफ आवेदकों का कहना है वह काफी दिनों से आरटीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं फिर भी उनका काम नहीं हो रहा है l आवेदक आरटीओ कार्यालय जाकर बिना काम के वापस लौटते हैं l

ये काम प्रभावित हो रहे

  • वाहन संबंधी सभी प्रकार के आवेदन का निस्तारण ठप
  • नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी होना बंद हुआ
  • पुराने वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र भी जारी नहीं हो रहा

धीरे-धीरे काम निपटाएं जा रहे
आरटीओ प्रशासन आरपी द्विवेदी बताते है कि कार्यालय और फिटनेस ग्राउंड मिलाकर 40 के करीब कर्मचारी, आरआई और अधिकारी है। इनमें 30 के करीब कोरोना संक्रमण के शिकार है। इस वजह से काम प्रभावित हो रहा है। कुछ कर्मचारी ठीक भी हो रहे है। जल्द ही काम पटरी पर लौट आएगा।

संबंधित समाचार