बरेली: मरीज भर्ती न करने पर गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल के बीच अस्पताल में मरीज को भर्ती न करने पर मारपीट और हंगामे की घटनाए बढ़ गई हैं। शनिवार को बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गंभीर मरीज को भर्ती न करने पर उसके परिवार के लोगों ने पुलिस की सामने डॉक्टर और मैनेजर को पीट डाला। डॉक्टर के …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल के बीच अस्पताल में मरीज को भर्ती न करने पर मारपीट और हंगामे की घटनाए बढ़ गई हैं। शनिवार को बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गंभीर मरीज को भर्ती न करने पर उसके परिवार के लोगों ने पुलिस की सामने डॉक्टर और मैनेजर को पीट डाला। डॉक्टर के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड के पास एक निजी अस्पताल में शनिवार को क्षेत्र के रामनगर गांव के कुछ लोग अपने मरीज को भर्ती कराने के लिए निजी अस्पताल में पहुंचे थे। यहां पर मरीज की हालत ठीक नहीं होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा जिस पर मरीज के परिजन हंगामा करने लगे। उसके बाद वह मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल में चले गए।

करीब तीन घंटे बाद मरीज के परिजन एक कार में सवार होकर आए। उसके बाद मरीज को भर्ती न करने की बात कहकर गाली-गलौज करने लगे। स्टाफ ने जब गाली विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हंगामे की सूचना पर सुभाषनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस की मौजूदगी में भी मरीज के परिजनों ने डॉक्टर और मैनेजर के साथ मारपीट की। पुलिस ने हल्के लाठी चार्ज के बाद हंगामा कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर सुभाषनगर सुनील कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार