इस राज्यसभा सदस्य के बेटे ने लॉकडाउन में 7 लाख रुपए में थाईलैंड से लखनऊ बुलाई कॉल गर्ल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा)के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी नेता और राज्यसभा के सदस्य संजय सेठ पर बड़ा हमला बोला है। आईपी सिंह ने संजय सेठ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना काल में भाजपा के सांसद के बेटे की अय्याशी में कोई कमी नहीं आई है। लखनऊ के इस बड़े व्यापारी …
लखनऊ। समाजवादी पार्टी(सपा)के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी नेता और राज्यसभा के सदस्य संजय सेठ पर बड़ा हमला बोला है। आईपी सिंह ने संजय सेठ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोरोना काल में भाजपा के सांसद के बेटे की अय्याशी में कोई कमी नहीं आई है। लखनऊ के इस बड़े व्यापारी के बेटे ने 7 लाख खर्च करके थाईलैंड से 10 दिन पहले ही कॉल गर्ल बुलाई।
यहां आने के 2 दिन बाद ही वो कोरोना संक्रमण की चपेट से बुरी तरह बीमार पड़ गई। इस बात की सूचना थाईलैंड एम्बेसी को दी गई। एम्बेसी के हस्तक्षेप के बाद कॉल गर्ल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई।
https://twitter.com/IPSinghSp/status/1391262915408252934
शव के अंतिम संस्कार में पुलिस को करना पड़ा मुश्किलों का सामना
कॉल गर्ल की मौत के बाद शव को सौंपने और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में राजधानी की विभूतिखण्ड पुलिस जद्दोजहद में फंसी रही। पुलिस ने थाईलैंड एम्बेसी में संपर्क करके उसके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी।
मजबूरन राजधानी पुलिस ने एजेंट सलमान की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। इसी एजेंट सलमान के सहारे कॉल गर्ल भारत आई थी।
पुलिस राजस्थान के ट्रैवेल ऐजेंट की तलाश में है, लेकिन राजधानी मे अपनी अय्याशी के लिए बुलाने वाले भाजपा सांसद संजय सेठ का बेटा अभी भी पुलिस की जद से बाहर है। कॉल गर्ल को लखनऊ बुलाने वाले भाजपा नेता के बेटे से अभी तक कोई पूछताछ नहीं हुई है।
