बरेली: हारेगा कोरोना जीतेंगे हम… पहले पिता फिर 18 साल के बेटे ने जान बचाने को दिया प्लाज्मा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संकट के इस दौर में ऑक्सिजन और बेड के साथ-साथ प्लाज्मा की भी किल्लत देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम ऐसे पोस्ट देखने को मिलते हैं जहां लोग अपनों या अंजान के लिए प्लाज्मा की मदद मांग कर रहे हैं। डॉक्टर भी प्लाज्मा डोनेट करने की …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संकट के इस दौर में ऑक्सिजन और बेड के साथ-साथ प्लाज्मा की भी किल्लत देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम ऐसे पोस्ट देखने को मिलते हैं जहां लोग अपनों या अंजान के लिए प्लाज्मा की मदद मांग कर रहे हैं। डॉक्टर भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर रहे हैं। इन सबके बीच शहर के एक युवा छात्र ने जनमानस के लिए प्लाजमा दान का सराहनीय कदम उठाया है।

शहर के मोहल्ला गांधी नगर कालोनी निवासी रवि सहगल की आलमगिरीगंज में सराफ की दुकान हैं। बेटा आर्यन सहगल (18) एक निजी स्कूल में इंटर का छात्र है। रवि सहगल बताते हैं पिछले महीने उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था। किसी ने हार नहीं मानी और कुछ दिनों में सभी ठीक हो गए। इस दौरान घर पर पहुंचे पड़ोसी महिला ने अपने मरीज की जान बचाने को प्लाजमा देने की बात कही। महिला की परेशानी समझ तुरंत ही उन्होंने ब्लड बैंक जाकर प्लाजमा डोनेट किया।

पिता से प्रेरित होकर बेटे आर्यन ने भी उसी दिन प्लाजमा दान करने की इच्छा जताई और दो दिन पहले आइएमए के ब्लड बैंक में प्लाजमा डोनेट कर दिया। इसके साथ ही आर्यन ने समाज को संदेश दिया संकट के इस समय में लोगों को मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। मन में किसी तरह का भेदभाव न रखें।

खासकर बात जब प्लाज्मा की हो तो सबसे पहले खड़ा होना चाहिए। इधर, रवि सहगल का कहना है यदि किसी से इसकी जान बचती है तो बिना सोचे समझे दान कर देना चाहिए। आईएमए निदेशक अंजू उप्पल ने बताया प्लाजमा डोनेट कर आर्यन बरेली के सबसे कम उम्र के डोन बने हैं। उनको इसका प्रमाण पत्र भी दिया गया।

संबंधित समाचार