यूपी: अगले माह मेडिकल स्टोर्स पर मिलने लगेगी कोरोना की वैक्सीन, जानिए कितनी होगी कीमत
लखनऊ। कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए परेशान नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। अगले महीने से दवा की थोक दुकानों पर कोरोना की वैक्सीन बिकने लगेगी। नर्सिंग होम संचालक कम्पनियों से सीधे स्पूतनिक, कोविशील्ड और कोवैक्सीन मंगा सकेंगे। नर्सिंग होम में एक डोज के 850 रुपये देने होंगे। यानी दो डोज …
लखनऊ। कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए परेशान नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है। अगले महीने से दवा की थोक दुकानों पर कोरोना की वैक्सीन बिकने लगेगी। नर्सिंग होम संचालक कम्पनियों से सीधे स्पूतनिक, कोविशील्ड और कोवैक्सीन मंगा सकेंगे। नर्सिंग होम में एक डोज के 850 रुपये देने होंगे। यानी दो डोज के 17 सौ रुपये लगेंगे। कई निजी अस्पतालों ने कोविशील्ड के लिए कंपनी को आर्डर भी दे दिया है। अगले हफ्ते टीका आने की संभावना है।
72 घंटे से बढ़ाकर 28 दिन कर देनी चाहिए मॉनिटरिंग की अवधि
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। इस बीच लोगों को महामारी के कहर से बचाने के लिए कोविड टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।
वैक्सीनेशन को लेकर शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि सभी राज्यों को कोविड टीका लगवा चुके लोगों की मॉनिटरिंग की अवधि को 72 घंटे से बढ़ाकर 28 दिन कर देनी चाहिए।
राष्ट्रीय स्तर पर बनी ‘एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन’ (एईएफआई) के सदस्य डॉ. एनके अरोड़ा का कहना है कि स्वदेशी कोविड वैक्सीन के साथ ही अब बाजार में कई अन्य वैक्सीन आने के लिए तैयार हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन के बाद साइड इफेक्ट्स की मॉनिटरिंग अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए।
