चौखुटिया: हाटझला में शीघ्र अस्तित्व में आएगा एयरपोर्ट, एअर वायस मार्शल समेत वायुसेना की टीम ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चौखुटिया, अमृत विचार। तहसील के हाटझलां व बसनल गांव की भूमि पर प्रस्तावित सेना का हवाई अड्डा शीघ्र अस्तित्व में आएगा। गुरुवार को इलाहाबाद से यहां पहुंचे एअर वाइस मार्शल आलोक शर्मा और वायुसेना की पांच सदस्यीय टीम ने इसके लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया और सभी संभावनाओं का जायजा भी लिया। ऐतिहासिक और …

चौखुटिया, अमृत विचार। तहसील के हाटझलां व बसनल गांव की भूमि पर प्रस्तावित सेना का हवाई अड्डा शीघ्र अस्तित्व में आएगा। गुरुवार को इलाहाबाद से यहां पहुंचे एअर वाइस मार्शल आलोक शर्मा और वायुसेना की पांच सदस्यीय टीम ने इसके लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया और सभी संभावनाओं का जायजा भी लिया।

ऐतिहासिक और सामरिक दृष्टि से चौखुटिया में बन रहे सेना के इस एयरपोर्ट को शुरू से ही काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए पिछले लंबे समय से यहां कवायद जारी है। गुरुवार को एअर वाइस मार्शल आलोक शर्मा ने वायुसेना की पांच सदस्यीय टीम टीम के साथ प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एअर वाइस मार्शल आलोक शर्मा व टीम ने एयरपोर्ट के अनुरूप सभी संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बताया जा रहा है कि एअर वाइस मार्शल पहले इलाहाबाद से बरेली पहुंचे और उसके बाद हेलीकॉप्टर से खचार स्थित हैलीपैड पहुंचे। जहां से सरकारी वाहनों के माध्यम से वह प्रस्तावित स्थल तक पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि हाटझलां में बनने वाला यह एयरपोर्ट 50 हेक्टेयर भूमि में निर्मित होगा तथा इसकी लंबाई करीब ढाई किमी होगी। जबकि चौड़ाई 200 मीटर रखे जाने का निर्णय वायुसेना द्वारा लिया गया है। पूर्व में इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 43 नाली भूमि अधिगृहित की गई थी। लेकिन बाद में जरूरतों को देखते हुए इसका विस्तार किया गया और निर्माण कार्य 50 हेक्टेयर भूमि में करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर एडीएम बीएल फिरमाल, एसडीएम आरके पांडे, तहसीलदार हेमंत मेहरा, लोनिवि के विजस सैनी समेत अनेक राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार