यूपी में कोरोना केस में कमी: कोविड गाइडलाइंस के साथ दो माह से बंद OPD शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी के बाद अब यूपी सरकार ने फिर से अस्पतालों में बंद पड़ी जनरल ओपीडी सेवाओं को आम जन के लिए बहाल करने का फैसला लिया है। यूपी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड गाइडलाइंस के तहत ओपीडी की आज से शुरु कर …

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई कमी के बाद अब यूपी सरकार ने फिर से अस्पतालों में बंद पड़ी जनरल ओपीडी सेवाओं को आम जन के लिए बहाल करने का फैसला लिया है। यूपी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड गाइडलाइंस के तहत ओपीडी की आज से शुरु कर दी गई। नए निर्देश के अनुसार सर्जिकल ओपीडी को भी शुरू कर मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे, ताकि गर्भवती महिलाओं को कोई दिक्कत न हो।

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें उन्होंने मेडिकल कालेजों और स्वास्थ विभाग के अस्पतालों में आने वाले जनरल ओपीडी में एकसीमित संख्या में मरीजों की अनुमति के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में कहा गया कि मरीज ई संजवीनी ऐप के जरिए डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श ले, केवल विशेष परिस्थितियों में ही मरीज अस्पतालों की ओपीडी का रुख करें। इसके अलावा निर्देश दिया गया है कि सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उपस्वास्थ केंद्र पर सैनेटाईजेसन का कार्य भी किया जाए।

संबंधित समाचार