बाराबंकी: शादी की वर्षगांठ मनाने ससुराल पहुंचे दामाद की मौत, ससुराली फरार
टिकैतनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। अपनी शादी की वर्षगांठ में शामिल होने के लिए दामाद ससुराल पहुंचा। देर रात दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई ने भाभी पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद ससुराली फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शव को …
टिकैतनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। अपनी शादी की वर्षगांठ में शामिल होने के लिए दामाद ससुराल पहुंचा। देर रात दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई ने भाभी पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद ससुराली फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला सीतापुर के थाना खैराबाद क्षेत्र के ग्राम बनका जलालपुर निवासी रवि सिंह (23) पुत्र मुन्ना सिंह का दो वर्ष पूर्व थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम तेलवारी निवासी साहेबदीन सिंह की पुत्री पूजा सिंह से शादी हुई थी। रवि गुजरात के सूरत में नौकरी कर रहा था। उसकी पत्नी पूजा मायके गई हुई थी जहां उसने बेटे को जन्म दिया। अपने बेटे का बरहा और शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए रवि बुधवार को ससुराल पहुंचा।
रवि के भाई रजत ने बताया कि शाम को रवि की पत्नी को अपने साथ घर ले जाने की बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद रात में करीब 12 बजे उसके ससुर साहेब सिंह ने खैराबाद में रजत उर्फ गोलू को रवि की तबियत बिगड़ने की सूचना दी। रात में करीब तीन बजे परिजन सीएचसी टिकैटनगर पहुंचे। देखा कि स्ट्रेचर पर रवि का शव पड़ा था और ऑक्सीजन लगी थी। साथ में भाभी पूजा का भाई शिवम खड़ा था। उनको देखते ही शिवम भाग गया।
रात को ही मृतक के छोटे भाई ने टिकैतनगर थाना प्रभारी को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी और पिता की तलाश की तो पता चला कि ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हो गये हैं।
मृतक रवि के पिता मुन्ना सिंह का कहना है कि शादी के आठ दिनी बाद ही पूजा अपने मायके आकर रहने लगी थी। कभी-कभी एक-दो बार दो महीने के लिये आयी थी। पिछले रक्षाबंधन से पूजा अपने मायके में ही रुकी हुई थी जिसे रवि हर महीने सूरत से पैसे भेजता रहता था। बच्चे की डिलेवरी के लिये भी 22 हजार रुपये भेजे थे। कोतवाली टिकैत नगर प्रभारी नारदमुनि ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
