बरेली: तीन दिन में 24 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र में परीक्षकों की संख्या भी बढ़ी है। गुरुवार को 75 शिक्षकों ने बीबीए की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन में हिस्सा लिया है। प्रत्येक शिक्षक ने दो-दो बंडल उत्तर पुस्तिकाओं को जांचे। एक बंडल में …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र में परीक्षकों की संख्या भी बढ़ी है। गुरुवार को 75 शिक्षकों ने बीबीए की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन में हिस्सा लिया है।
प्रत्येक शिक्षक ने दो-दो बंडल उत्तर पुस्तिकाओं को जांचे। एक बंडल में 70 कापियां होती हैं। गुरुवार के 10500 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। इससे पहले बुधवार को सात हजार और मंगलवार को 6440 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था। परीक्षा केंद्र समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षाओं का मूल्यांकन मंगलवार से प्रारंभ हुआ है।
पहले दिन एलएलबी और बीएएलएलबी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया। हालांकि पहले दिन 70 में से सिर्फ 46 शिक्षक की पहुंचे थे। अब धीरे-धीरे शिक्षकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। अब पैरामेडिकल और बीबीए की उत्तर पुस्तिकाओं का भी मूल्यांकन शुरू हो गया है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद जल्द से जल्द समय पर परिणाम घोषित किया जाएगा।
