बरेली: चिकित्साधिकारी पति बोला- साहब मुझे बचा लो, अफसर पत्नी देती है गालियां, जाति सूचक शब्दों का करती है इस्तेमाल
बरेली, अमृत विचार। प्रेम विवाह के नौ साल बाद पत्नी और पति में विवाद हो गया। अफसर महिला चिकित्साधिकारी पति को जाति सूचक शब्द बोलने लगी। उसे जान से मारने धमकी दी। साथ ही पत्नी के परिजन उसके साथ मारपीट करते हैं। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट …
बरेली, अमृत विचार। प्रेम विवाह के नौ साल बाद पत्नी और पति में विवाद हो गया। अफसर महिला चिकित्साधिकारी पति को जाति सूचक शब्द बोलने लगी। उसे जान से मारने धमकी दी। साथ ही पत्नी के परिजन उसके साथ मारपीट करते हैं। पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आशुतोष सिटी निवासी डाक्टर चंचल कुमार राजकीय आयुर्वेदिक कुंअरपुर दानपुर बरेली में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 2012 में उन्होंने आकाश पुरम निवासी रितु गंगवार से प्रेम विवाह किया था। उनकी पत्नी वर्तमान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बरेली में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात है।
आरोप है कि चंचल को उनकी पत्नी लंबे समय से परेशान कर रही है। वह उन्हें जाति सूचक शब्द बोलने के साथ मरवाने की धमकी देती है। 3 जून को महिला ने पति के साथ मारपीट की और फिर उसे घर से निकाल दिया। इसके साथ ही महिला के परिवार के लोग भी उसे धमकाते हैं और मारपीट करते हैं। पीड़ित ने महिला को जाति सूचक शब्द बोलते समय उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद उसने एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने महिला के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि प्रभारी चिकित्सक ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
