बाराबंकी: घर का दरवाजा तोड़ पुलिस ने महिला को बाहर निकाला, मिली थी आत्महत्या करने की सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टिकैतनगर, बाराबंकी। महिला की आत्महत्या करने की फर्जी सूचना से पुलिस हलकान रही। घर का दरवाजा तोड़ पुलिस ने महिला को बाहर निकाला और चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर ले गई। महिला के स्वस्थ होने की सूचना के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने महिला को परिजनों को सौंप …

टिकैतनगर, बाराबंकी। महिला की आत्महत्या करने की फर्जी सूचना से पुलिस हलकान रही। घर का दरवाजा तोड़ पुलिस ने महिला को बाहर निकाला और चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर ले गई। महिला के स्वस्थ होने की सूचना के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने महिला को परिजनों को सौंप दिया है।

मामला कस्बे के मोहल्ला सरावगी का है। यहां पर नागापुर गांव के निवासी नसीम अहमद ने 8 वर्ष पहले मकान बनवाया था। जिसके बाद वह सऊदी अरब चला गया। उसकी पत्नी शमा बानो इसी मकान में रहती है। पति की गैरमौजूदगी में देवर तौफीक उसके साथ रहता था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों इसी मकान में पति-पत्नी की तरह रहते थे।

मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद से वह घर नहीं आया था। गुरुवार की सुबह महिला ने 112 पर पुलिस को जहर खाकर आत्महत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा काफी देर तक खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पीआरवी ने टिकैतनगर थाने पर मामले की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन महिला ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो महिला कमरे में चुपचाप लेटी हुई थी। महिला पुलिस ने शमा को हिरासत में ले लिया और चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी ले गई। जहां पर जांच में वह स्वस्थ पाई गई, तब पुलिस ने राहत की सांस ली।

प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि सिंह ने बताया की महिला ने 112 पर फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। जिसको घर से निकाल लिया गया था जांच में वह सुरक्षित है महिला को परिजनों को सौंप दिया गया है।

संबंधित समाचार