हल्द्वानी: बोर्ड परीक्षाओं में प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों को मिलेगा मौका

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग एक मौका और दे रहा है। इसके लिए उत्तराखंड शिक्षा परिषद ने प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों की सूची मांगी है। इनमें ऐसे छात्र परीक्षा दें जो कोरोना काल की वजह से परीक्षा देने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों को शिक्षा विभाग एक मौका और दे रहा है। इसके लिए उत्तराखंड शिक्षा परिषद ने प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों की सूची मांगी है। इनमें ऐसे छात्र परीक्षा दें जो कोरोना काल की वजह से परीक्षा देने में असमर्थ थे, या किसी अन्य कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए।

ऐसे छात्रों को सूची विद्यालय को एक सप्ताह के भीतर देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिला स्तर पर परीक्षार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। और प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रारुप तैयार कर परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी। इसके लिए विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर सूची देने के निर्देश दिए हैं। इसमें 2021 की परीषद की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का विवरण मांगा है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से कुछ विद्यार्थी और परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षात्मक परीक्षा 3 से 25 अप्रैल तक आयोजित किए थे।

– 30 जून तक देनी होगी शिक्षा विभाग सूची
प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं बैठने वाले छात्रों की सूची शिक्षा विभाग ने राज्य के विद्यालयों से मांगी है। इसमें जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए हैं, ऐसे छात्रों की सूची विद्यालयों को 30 जून तक शिक्षा विभाग को देनी होगी। सूची मिलने के बाद शिक्षा विभाग प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि तय करेगा।

कोरोना संक्रमण की वजह से बोर्ड परीक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं देने वालों को एक मौका और दिया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों की जानकारी दे दी गई है। और ऐसे छात्रों की सूची विद्यालयों को 30जून तक देनी होगी।
– केके गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी

पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ कैबिनेट मंत्री से मिले
— प्राथमिक शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल पेंशन बहाली की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से मिले। इसमें उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कहा कि वर्ष 2005 में नियुक्त हुए विशिष्ट बीटीसी प्राथमिक शिक्षकों ने पुरानी पेंशन को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इसमें कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों के हित में उचित निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान पूरन नयाल, राजेंद्र सिंह चौहान, हेम त्रिपाठी, आनंद बेलवाल, मदन सिंह, विजय कुमार, शमशेर दिगारी, रेखा मनराल, गोपाल सिंह, पूरन बिष्ट, प्रकाश पंत, खष्टी बल्लभ, अनुपमा बमेठा समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।