गाजीपुर: बीएसए श्रवण कुमार गुप्त निलंबित, लगे हैं ये गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजीपुर। गाजीपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) श्रवण कुमार गुप्त को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर शिक्षा निदेशक (बेसिक) के लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय निशातगंज से अटैच कर दिया है। साथ ही उनके कृत्यों की जांच के लिए आजमगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक को अधिकृत किया है। विभागीय विशेष सचिव आरवी …

गाजीपुर। गाजीपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) श्रवण कुमार गुप्त को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर शिक्षा निदेशक (बेसिक) के लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय निशातगंज से अटैच कर दिया है। साथ ही उनके कृत्यों की जांच के लिए आजमगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक को अधिकृत किया है। विभागीय विशेष सचिव आरवी सिंह के हाथों जारी निलंबन आदेश में शिकायतों का जिक्र किया गया है।

बीएसए श्रवण कुमार गुप्त पर छात्रवृत्ति की धनराशि गबन करने, अध्यापकों के स्थानांतरण और समायोजन में नियमों की अनदेखी सहित अन्य शिकायतों के मिलने के बाद निलंबित किया गया है। बीएसए को निलंबित करने का पत्र सोमवार की देर शाम विशेष सचिव बेसिक शिक्षा आर वी सिंह ने जारी किया है।

संबंधित समाचार