टनकपुर: वेतन का भुगतान आधा करने से परिवहन निगम कर्मियों ने किया प्रदर्शन
टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम निदेशक मंडल की बैठक में निगम के कर्मचारियों को आधा वेतन दिए जाने का प्रस्ताव पास होने से निगम कर्मचारी भड़क उठे हैं। गुस्साए टनकपुर निगम कर्मचारियों ने कार्यशाला में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस बीच उन्होंने निगम के वित्त प्रबंधक को इस बाबत सौंपे ज्ञापन में दो टूक शब्दों …
टनकपुर, अमृत विचार। परिवहन निगम निदेशक मंडल की बैठक में निगम के कर्मचारियों को आधा वेतन दिए जाने का प्रस्ताव पास होने से निगम कर्मचारी भड़क उठे हैं। गुस्साए टनकपुर निगम कर्मचारियों ने कार्यशाला में प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इस बीच उन्होंने निगम के वित्त प्रबंधक को इस बाबत सौंपे ज्ञापन में दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि उन्हें आधा वेतन दिया गया तो वह आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में कर्मचारियों ने निगम कार्यशाला परिसर में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
गुस्साए कर्मचारी सीधे निगम के वित्त प्रबंधक कार्यालय जा पहुंचे, जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले 5 जुलाई को परिवहन निगम निदेशक मंडल की बैठक में निगम के सभी कार्मिकों के वेतन को आधा किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई है बकायदा इसके लिए निगम बोर्ड के अध्यक्ष ने भी अपनी सहमति इस पर जताई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल के दौरान निगम के कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाई है। यहां तक की कई कर्मचारियों की कोरोना महामारी के कारण मौत भी हो चुकी है,लेकिन निगम प्रबंधन घाटे के लिए कर्मचारियों के वेतन में कर रहा कटौती यह न्याय संगत नहीं है।
कहा गया कि एक ओर निगम द्वारा उन्हें 6 महीने बाद पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नए आदेश जारी कर कर्मचारियों को आर्थिक तंगी में धकेला जा रहा है।ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस आदेश को जल्दी निरस्त नहीं किया गया तो कर्मचारी संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में संगठन नेता इंद्र सिंह बिष्ट,भुवन पांडे,हीरा सिंह, रेवाधर गडकोटी, बलदेव प्रसाद, विजय कुमार, विनोद नौटियाल समेत दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।
