टनकपुर: 45 ग्राम सोना चुराने वाला कारीगर बिहार से दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। करीब चार माह पूर्व चम्पावत जनपद के पाटी क्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान से 45 ग्राम सोना लेकर फरार हुए कारीगर को आखिरकार पुलिस टीम ने पूर्वी चंपारण बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माह मार्च 2021 में जनपद चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्र के …

टनकपुर, अमृत विचार। करीब चार माह पूर्व चम्पावत जनपद के पाटी क्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान से 45 ग्राम सोना लेकर फरार हुए कारीगर को आखिरकार पुलिस टीम ने पूर्वी चंपारण बिहार से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माह मार्च 2021 में जनपद चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्र के सुधीर कुमार पुत्र कपल सिंह निवासी- मल्ली बाजार, थाना पाटी, जनपद चम्पावत द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि पाटी बाजार में महालक्ष्मी ज्वैलर्स नाम से ज्वैलर्स की दुकान है। दुकान में करन साह पुत्र रामजी शाह, निवासी बिजवनी घोड़ासाहन, थाना जितना, जिला मोतीहारी, बिहार कोकारीगर के रूप में रखा था। दुकान मालिक ने 27 मार्च को उसे 45 ग्राम सोना देकर सफाई और डाई कराने के लिए लोहाघाट भेजा गया तो वह सोना लेकर फरार हो गया ।

थाना पाटी में मुकदमा धारा 406 आईपीसी के तहत उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई । इस घटना को लेकर पाटी के एसओ हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन का किया गया। पुलिस व साइबर सर्विलांस सेल ने आरोपी के मोबाइल सर्विलांस की मदद से जॉच की उसके पूर्वी चम्पारण, बिहार होने की जानकारी मिली।

जहां एसआई विजय कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम जिला सीतामणि, बिहार भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी करन शाह पुत्र राम जी साह को ग्राम सिरौना, थाना शिकारगंज, जिला पूर्वी चम्पारन, बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि सोने को देखकर उसके मन में लालच आ गया था, जिसे वह सोना लेकर सीधे अपने घर बिहार चला गया था।

उसके द्वारा 45 ग्राम सोने को बिहार राज्य से लगने वाले बीरगंज नेपाल में नेपाली तस्करों को बेच दिया गया है । पुलिस टीम में एसओ हरीश प्रसाद, एसआई विजय कुमार, कांस्टेबल हरीश कुमार, खीम सिंह, सद्दाम हुसैन, भुवन पाण्डेय मौजूद रहे।