ब्लॉक प्रमुख चुनाव: महोबा, हमीरपुर और अमरोहा में बवाल, सपा-भाजपा समर्थक भिड़े, पुलिस का लाठीचार्ज
महोबा। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हुआ। इस बीच महोबा के चरखारी ब्लॉक में मतदान को लेकर भाजपा और सपा समर्थक आपस में भिड़ गये। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। भाजपा समर्थकों ने सपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उनके भाई को पीट दिया। हरकत …
महोबा। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हुआ। इस बीच महोबा के चरखारी ब्लॉक में मतदान को लेकर भाजपा और सपा समर्थक आपस में भिड़ गये। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। भाजपा समर्थकों ने सपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उनके भाई को पीट दिया। हरकत में आये पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा।

चरखारी ब्लॉक के वार्ड 106, 712 और 13 के बीडीसी सदस्यों के पर्चे को लेकर यह बवाल हुआ। हमीरपुर के सुमेरपुर ब्लॉक में सपा प्रत्याशी जयनारायण यादव की गाड़ी में भाजपा समर्थकों ने की तोड़फोड़, सपा प्रत्याशी के भाई के साथ भी मारपीट की गई। सपा समर्थकों का कहना है कि बीडीसी सदस्यों को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती वोट डालने का दबाव बनाया गया। यहां के चरखारी ब्लॉक में वार्ड 106, वार्ड 712, वार्ड नम्बर 15 के बीडीसी सदस्यों के पर्चे पर भाजपा प्रत्याशी ने गुंडई के बल पर हस्ताक्षर करवाये।

बीडीसी सदस्यों ने बीजेपी और जिला प्रशासन पर चुनाव में दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया है। इसमें कहा गया है कि डीएम ने चरखारी ब्लॉक के मेन गेट पर ताला डलवाया। मीडियाकर्मियों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस ने मौके पर हंगामा और तोड़फोड़ कर रहे लोगों के खिलाफ बल प्रयोग किया।
वहीं मतदान के दौरान अमरोहा जनपद के जोया, गजरौला, हसनपुर, गंगेश्वरी और मंडी धनौरा ब्लाकों में सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ। इस दौरान जोया ब्लॉक में मतदान के दौरान फायरिंग हुई। इससे वहां हड़कंप मच गया।
