‘दिल है कि मानता नहीं’ के 30 साल पूरे होने पर पूजा भट्ट ने कहा, विशेषज्ञों की नजर में था जोखिम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोमवार को “दिल है कि मानता नहीं” के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया और याद किया कि कैसे कुछ लोगों ने इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को “बहुत जोखिम भरा” बताया था। फिल्म में आमिर खान मुख्य किरदार में थे। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार द्वारा निर्मित यह …

मुंबई। अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोमवार को “दिल है कि मानता नहीं” के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया और याद किया कि कैसे कुछ लोगों ने इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को “बहुत जोखिम भरा” बताया था। फिल्म में आमिर खान मुख्य किरदार में थे। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी।

LOVE STORY : इस फिल्म के सेट पर Pooja Bhatt और Aamir Khan का शुरू हो गया था  रोमांस ! | Pooja bhatt and aamir khan love story starts on the set

अकादमी पुरस्कार जीतने वाली 1934 की हॉलीवुड क्लासिक फिल्म “इट हैपन्ड वन नाइट” पर आधारित फिल्म “दिल है कि मानता नहीं” के जरिये पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बड़े पर्दे पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

Movies That I Like – Mahesh Bhatt's 'Dil Hai Ki Manta Nahin' (1991) – The  Cinemawala

फिल्म में अभिनेत्री को बड़े घर की एक उत्तराधिकारी के रूप में दिखाया गया है जो अपने फिल्म स्टार प्रेमी (समीर चित्रे द्वारा अभिनीत किरदार) के साथ घर से भाग जाती है, लेकिन रास्ते में वह रघु (आमिर खान) से मिलती है और उससे प्यार कर बैठती है। पूजा भट्ट ने ट्विटर पर फिल्म की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें अनुपम खेर, टीकू तलसानिया और राकेश बेदी भी हैं।

उन्होंने कहा, “दिल है कि मानता नहीं के 30 साल पूरे हुए। एक ऐसी फिल्म के निर्माण में सहायता करने के लिए गुलशन कुमार का आभार व्यक्त करती हूं, जिसे विशेषज्ञों ने काफी जोखिम भरा बताया था।” संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया था, जो काफी लोकप्रिय रहा था। फिल्म के गाने समीर, फैज अनवर और रानी मलिक ने लिखे थे।

संबंधित समाचार