गरमपानी: गंदगी दे रही संक्रामक बीमारी को दावत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खैरना कस्बे में सफाई व्यवस्था राम भरोसे है। चौराहे के समीप अस्पताल व चौकी को जाने वाले रास्ते के ठीक सामने अस्थाई टैक्सी पार्किंग पर बजबजा रही गंदगी बड़ी बीमारी की ओर इशारा कर रही है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। खैरना चौराहे पर अस्थाई …

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खैरना कस्बे में सफाई व्यवस्था राम भरोसे है। चौराहे के समीप अस्पताल व चौकी को जाने वाले रास्ते के ठीक सामने अस्थाई टैक्सी पार्किंग पर बजबजा रही गंदगी बड़ी बीमारी की ओर इशारा कर रही है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है।
खैरना चौराहे पर अस्थाई टैक्सी पार्किंग के समीप बजबजा रही गंदगी से क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्थाई टैक्सी पार्किंग में पहुंचने वाले यात्री भी बेहाल है। वाहन चालक तो परेशानी का सामना कर ही रहे हैं।
अस्थाई टैक्सी पार्किंग के ठीक सामने से अस्पताल, चौकी तथा राजकीय इंटर कॉलेज को जाने का रास्ता भी है तमाम बड़े अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही करते हैं पर उन्हें गंदगी दिखाई नहीं दे रही समीप ही एक हैंडपंप भी है जिससे लोग पानी भरते हैं पर गंदगी से लोगों ने पानी भरना भी छोड़ दिया है। हालात इतने खराब हैं की कभी भी क्षेत्र में बड़ी संक्रामक बीमारी फैल सकती है पर गंदगी निस्तारण के लिए कोई सुध नहीं ली जा रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ गई है।

संबंधित समाचार