कुशीनगर: खनन के खिलाफ सयुंक्त टीम ने की छापेमारी, लेखपालों को दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुशीनगर। कप्तानगंज एवं हाटा तहसील क्षेत्र के छोटी गंडक के विभिन्न घाटों पर हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध बुधवार को जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम प्रमोद तिवारी व राजस्व की सयुंक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गयी जिसमें तीन नावों को पानी में डूबाते हूए एक नाव को तोड़ा दिया गया गया। बुधवार …

कुशीनगर। कप्तानगंज एवं हाटा तहसील क्षेत्र के छोटी गंडक के विभिन्न घाटों पर हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध बुधवार को जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम प्रमोद तिवारी व राजस्व की सयुंक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गयी जिसमें तीन नावों को पानी में डूबाते हूए एक नाव को तोड़ा दिया गया गया।

बुधवार एसडीएम हाटा प्रमोद तिवारी व जिला खनन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह तथा तहसील व पुलिस की सयुंक्त टीम जेसीबी साथ लेकर हाटा तहसील के स्थित छोटी गंडक के अथरहा घाट पर पहुचें जहां कारोबारियों को इनके आने की सूचना पहले ही मिल गयी थी जिससे वे अपनी टैंक्कर ट्राली लेकर फरार हो गये, लेकिन बालू कारोबार में लगी एक नाव नदी रास्ते दुबौली के तरफ भाग निकला, जिसके उपरांत छापेमारी टीम कुछ दूरी तक नाविक का पिछा किया लेकिन वे भागने में सफल रहे।

इस दौरान टीम गडेरीपटृटी सिकटिया घाट पहुंची जहां एक नाव को पानी में डूबाते हूए दुबौली पहुंचे और वहां दो नाव को पानी में डुबाया गया तथा एक नाव जो अथरहा से लाकर दुबौली में छुपाया था उसे एसडीएम ने जेसीबी से तोड़वाते हुए इन कारोबारियों के बिरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए संबंधित लेखपालों से कारोबारियों के नाम चिन्हित करने का निर्देश दिया ताकि उनके विरुद्ध कारवाई हो सके, खनन अधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में अबैध बालू खनन करने की शिकायत लगातार मिल रही थी।

संबंधित समाचार