पीलीभीत: मरौरी ब्लॉक का बिल लिपिक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत की शिक्षिका का वेतन मुरादाबाद में तैनात शिक्षिका के खाते में डालने पर मरोरी ब्लॉक के बिल लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। मरौरी ब्लॉक के बिल लिपिक विद्याभूषण पंत काफी विवादों में घिरे हुए थे। पिछले दिनों उन्होंने मरौरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया नवदिया में तैनात सहायक अध्यापिका …

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत की शिक्षिका का वेतन मुरादाबाद में तैनात शिक्षिका के खाते में डालने पर मरोरी ब्लॉक के बिल लिपिक को निलंबित कर दिया गया है।

मरौरी ब्लॉक के बिल लिपिक विद्याभूषण पंत काफी विवादों में घिरे हुए थे। पिछले दिनों उन्होंने मरौरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया नवदिया में तैनात सहायक अध्यापिका सर्वेश कुमारी का जून का वेतन मुरादाबाद में तैनात सहायक अध्यापिका रीमा शर्मा के खाते में इ कुबेर आईडी के जरिए डाल दिया।

रीमा शर्मा पहले पीलीभीत में तैनात थीं, लेकिन उनका एक साल पहले मुरादाबाद के लिए तबादला हो गया था। बिल लिपिक ने पीलीभीत की अध्यापिका का वेतन मुरादाबाद की अध्यापिका के खाते में कैसे और क्यों डाल दिया इसको लेकर सवाल उठने लगे। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो लोगों ने शिकायतें शुरू कर दीं।

तमाम शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बिल तैयार करते समय शिक्षकों को काफी परेशान किया जाता है। उनका शोषण भी होता है। यह पूरा प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह ने संबंधित लिपिक से स्पष्टीकरण तलब किया। इसके बाद बुधवार को देर शाम लिपिक विद्याभूषण पंत को निलंबित कर दिया गया।

संबंधित समाचार