बरेली: झूलेलाल द्वार के पास रोड की खुदाई और मलबा बढ़ा रहा दर्द

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) राजेंद्र नगर में स्वयंवर बारातघर से केके अस्पताल के सामने होते हुए झूलेलाल द्वार तक सड़क को आदर्श मार्ग के तौर पर विकसित कर रहा है। इस पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एक दिन पहले यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी। अवैध कब्जों के …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) राजेंद्र नगर में स्वयंवर बारातघर से केके अस्पताल के सामने होते हुए झूलेलाल द्वार तक सड़क को आदर्श मार्ग के तौर पर विकसित कर रहा है। इस पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एक दिन पहले यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी।

अवैध कब्जों के मलबे और सड़क की खुदाई की वजह से इस रोड पर वैसे ही निकलना दूभर था। रविवार को हुई बारिश के बाद यहां और भी ज्यादा कीचड़ और सड़क के गड्ढों में पानी भर गया। इससे राहगीरों को और भी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि रविवार को जेसीबी से मलबा हटाया गया।

झूलेलाल द्वार रोड़ पर निर्माण कार्य

शनिवार को बीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारातघर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। इस दौरान रोड चौड़ीकरण की जद में आने वाले होटल, नर्सिंग होम सहित कई व्यवसायिक भवनों के अवैध हिस्सों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया था। कई लोगों ने घर के आगे बागीचे भी बना लिए थे। इन्हें भी तोड़ दिया गया था। बीडीए इस रोड को करीब 900 मीटर चौड़ा करने के साथ ही डिवाइडर का निर्माण भी करा रहा है।

इसके लिए सड़क की खुदाई का काम पहले से ही चल रहा था। शनिवार को इस रोड के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे आवासीय व गैर आवासीय भवनों के अवैध हिस्सों को तोड़ दिया गया था। बीडीए की बड़ी कार्रवाई काफी मलबा सड़क पर इकट्ठा हो गया था। बीडीए के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित का कहना है कि इस आदर्श रोड को बनाने का काम युद्धस्तर पर होना है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका फायदा मिल सके।

संबंधित समाचार