सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू की हॉरर फिल्म ‘ककुड़ा’ की शूटिंग, कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ककुड़ा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। हॉरर-कॉमेडी ‘ककुड़ा’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम नजर आएंगे। ‘ककुड़ा’ आदित्य सरपोतदार की बतौर निर्देशक हिंदी में पहली फिल्म है। View this post on Instagram A post …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ककुड़ा’ की शूटिंग शुरू कर दी है। हॉरर-कॉमेडी ‘ककुड़ा’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम नजर आएंगे। ‘ककुड़ा’ आदित्य सरपोतदार की बतौर निर्देशक हिंदी में पहली फिल्म है।

आदित्य इससे पूर्व मराठी फिल्में ‘क्लासमेट्स’, ‘मौली’ और ‘फास्टर फेने’ बना चुके हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “मौजूदा हालात को देखते हुए एक मजेदार कॉमेडी फिल्म वास्तव में समय की जरूरत है।मुझे ‘ककुड़ा’ की स्क्रिप्ट पढ़ते ही पसंद आ गई थी। यह उस तरह की फिल्म है जिसे मैं दर्शकों के रूप में देखना पसंद करूंगी।”

रितेश देशमुख ने कहा,“मैं सोनाक्षी और साकिब के साथ फिल्म में काम करने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे व्यक्तिगत रूप से हॉरर-कॉमेडी शैली पसंद है और ‘ककुड़ा’ मेरे लिए एक घोस्टबस्टर का हिस्सा तलाशने का एक शानदार अवसर है।”

साकिब सलीम ने कहा,“एक बेहतरीन पटकथा, एक प्रतिभाशाली निर्देशक, एक सहायक निर्माता और बेहद प्रतिभाशाली सह-कलाकार, एक फिल्म में और क्या मांग सकते हैं?” निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने कहा, “हम फिल्म को किसी बड़े पैमाने की कॉमर्शियल फिल्म से कम नहीं मान रहे हैं। कास्टिंग बिल्कुल सही है और फिल्म की कहानी आपको हंसाने के साथ ही कई बातों पर सोचने के लिए मजबूर कर देगी।”

संबंधित समाचार