बरेली: मौलाना शाहबुद्दीन की फोटो लगाकर भड़काऊ ट्वीट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। तंजीम उलेमा-ए-हिंद के महासचिव और दरगाह आला हजरत से जुड़े मौलाना शाहबुद्दीन रजवी की तस्वीर के साथ अंसार अहमद अली नाम के यूजर के ट्वीट का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। मौलाना शाहबुद्दीन की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक और भड़काऊ अपील की गई है। दरअसल, ट्वीट के सक्रीन शॉट में तस्वीर तो …

बरेली, अमृत विचार। तंजीम उलेमा-ए-हिंद के महासचिव और दरगाह आला हजरत से जुड़े मौलाना शाहबुद्दीन रजवी की तस्वीर के साथ अंसार अहमद अली नाम के यूजर के ट्वीट का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। मौलाना शाहबुद्दीन की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक और भड़काऊ अपील की गई है।

मौलाना शाहबुद्दीन रजवी,दरगाह आला हजरत

दरअसल, ट्वीट के सक्रीन शॉट में तस्वीर तो मौलाना शाहबुद्दीन की है और नाम अंसार अहमद अली लिखा है। पूरे मामले पर जब मौलाना शाहबुद्दीन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह ट्वीट का स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद उनके पास काफी फोन आ रहे हैं। लोगों से ही उन्हें इस बारे में पता चला है। किसी ने उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर नफरत को बढ़ावा देने का काम किया है जिसकी अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत करेंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

संबंधित समाचार