पीलीभीत: आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने की खुदकुशी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिलसंडा (पीलीभीत), अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव नगरारता निवासी किसान ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू (35) गुरुवार सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। गांव के बाहर अपने खेत के पास आम के पेड़ में रस्सी का फंदा डालकर उसने खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर …

बिलसंडा (पीलीभीत), अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव नगरारता निवासी किसान ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू (35) गुरुवार सुबह करीब 7 बजे शौच के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। गांव के बाहर अपने खेत के पास आम के पेड़ में रस्सी का फंदा डालकर उसने खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटना स्थाल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया।

बताते हैं कि मृतक ओम प्रकाश चार भाई थे। उसके हिस्से में महज चार बीघा जमीन आई थी। कम जमीन के कारण वह अपने तीनों बच्चों का भरण-पोषण नहीं कर पा रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह कई दिन से परेशान था। आर्थिक तंगी से परेशान होकर ओम प्रकाश ने आत्महत्या कर ली।

घटना से घर में कोहराम मच गया। हल्का इंचार्ज विनोद कुमार राठी ने बताया कि मृतक के भाइयों ने आर्थिक तंगी के कारण खुदकुशी किए जाने की बात कही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

संबंधित समाचार