बरेली: दालों के दाम थमे, सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा जायका
बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में बढ़े दालों के दाम तो थम गए लेकिन अब सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को हो रही है। पहले लोग जहां आलू, प्याज, टमाटर की खरीदारी किलो में करते थे तो अब महंगाई के …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में बढ़े दालों के दाम तो थम गए लेकिन अब सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को हो रही है। पहले लोग जहां आलू, प्याज, टमाटर की खरीदारी किलो में करते थे तो अब महंगाई के कारण आधा किलो और पाव भर करने लगे हैं। एक अनुमान के मुताबिक सब्जियों की कीमतों में पंद्रह दिन के भीतर ही बीस से तीस फीसदी का इजाफा हो गया है, जिसका सीधा असर हर वर्ग पर पड़ रहा है।
जानकार बताते हैं कि पिछले एक साल से लगातार खाद्य सामग्री के दामों में इजाफा हो रहा है। कोरोना काल की दूसरी लहर में दालों के दाम काफी हद तक बढ़ गए थे। शासन व प्रशासन की सख्ती से किसी तरह इस पर लगाम लगी तो अब सब्जियों के दाम रिकॉर्ड तोड़ने लगे। पंद्रह दिन में ही बीस से तीस फीसदी सब्जियों के दाम बढ़ने का सीधा असर रसोई पर पड़ रहा है। जानकारों का कहना है कि बारिश की वजह से सब्जियों के दामों में अचानक से बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा दाम बाहरी राज्य बंगाल, महाराष्ट्र आदि से आने वाली सब्जियों के बढ़े हैं।
गृहणियों की सुनें
किसी तरह सरसों के तेल और दालों के दाम थमने से राहत मिली, लेकिन अब सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं। इससे रसोई का खर्च बढ़ गया है। सोच समझकर ही सब्जी की खरीदारी करनी पड़ रही है। – इंद्रा चौधरी, गृहणी
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की महंगाई से जनता पहले से परेशान हैं। अब सब्जियों के दाम बढ़ने से घर का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। हालांकि इतना जरूर है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच खाद्य सामग्री के दाम थमने राहत मिली है। – मालती, गृहणी
एक तो कोरोना महामारी के कारण आमदनी प्रभावित है। दूसरे बढ़ती सब्जी की कीमतों ने मुसीबत और बढ़ा दी है। महंगाई के कारण दो वक्त की रोटी भी अब मुश्किल हो गई है। टमाटर तो 80 रुपये किलो पहुंच गया है। थाली सूनी हो गई है। – पूजा साकेत, गृहणी
सब्जियां महंगी होने का कारण मौसम और डीजल है। बारिश की वजह से तमाम सब्जियां खेतों में नष्ट हो गईं। डीजल के कारण भी बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों ने भाड़ा बढ़ा दिया है, जिससे इन दिनों सब्जियां के दाम बढ़ गए हैं। – मोहित, आढ़ती
सब्जियों के दाम
सब्जी 15 दिन पहले अब
लौकी 10 20
कद्दू 15 25
परवल 30 40
मिर्च 50 60
गोभी 50 60
टमाटर 50 70
भिंडी 20 30
तुरई 08 15
नोट-(सब्जियों के मूल्य प्रति किलो में)
