पीलीभीत: मायके में रह रही थी पत्नी, विदा कराने पहुंचा पति और फिर… मौत
बीसलपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता खास निवासी मैकूलाल राना के छोटे बेटे राजू की शादी पिछले वर्ष बरेली के फरीदपुर तहसील क्षेत्र के गांव नगरिया से हुई थी। शादी के बाद से राजू की पत्नी अक्सर अपने मायके में ही रहती थी, जिससे राजू काफी परेशान था। राजू कई बार विदा …
बीसलपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता खास निवासी मैकूलाल राना के छोटे बेटे राजू की शादी पिछले वर्ष बरेली के फरीदपुर तहसील क्षेत्र के गांव नगरिया से हुई थी। शादी के बाद से राजू की पत्नी अक्सर अपने मायके में ही रहती थी, जिससे राजू काफी परेशान था। राजू कई बार विदा करने ससुराल गया था किन्तु पत्नी ने राजू के साथ आने से मना कर दिया।
राजू एक सप्ताह पूर्व पत्नी की विदा कराने की बात कहकर घर से ससुराल नगरिया गया था। गुरुवार की शाम पत्नी की विदा कराने को लेकर ससुराल वालों से विवाद हो गया। इसके बाद राजू ने गांव के बाहर पेड़ पर रस्सी से लटककर आत्महत्या कर ली। ससुरालियों ने राजू के पिता मैकूलाल को घटना की सूचना दी।


मृतक राजू के पिता नगरिया पहुंच गए। उससे पहले ही ससरालियों ने पुलिस को सूचना देकर राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पिता का कहना है कि राजू के ससुरालियों ने उसकी पत्नी की विदा रोक रखी थी और राजू को फोन करके विदा करने की बात कहकर बुलाया और उसकी हत्या कर दी।
