बाराबंकी: चुनाव से पहले सपा में मचा घमासान, दो विधायकों की होर्डिंग चर्चा में
बाराबंकी। किसी भी पार्टी की पहचान उस पार्टी की विचारधारा से आंकी जाती है। इस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिये बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर के नेताओं को अपना महत्त्व और दायित्व निभाना होता है। वोट बैंक को बढ़ाने के लिये दिग्गज नेताओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता लेकिन जिले में …
बाराबंकी। किसी भी पार्टी की पहचान उस पार्टी की विचारधारा से आंकी जाती है। इस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिये बूथ स्तर से लेकर शीर्ष स्तर के नेताओं को अपना महत्त्व और दायित्व निभाना होता है। वोट बैंक को बढ़ाने के लिये दिग्गज नेताओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता लेकिन जिले में सपा से जैदपुर और सदर विधायक दोनों की होर्डिंग की वायरल हो रही फोटो ने विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मचा दी है। 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश से लेकर जनपद से सपा के टिकट पर अपनी उम्मीदवारी का दावा ठोकने वाले वर्तमान में दो सपा विधायकों ने अपनी होर्डिंग और प्रचार की शुरुआत करते गए चुनावी विगुल बजा दिया है।
लेकिन उनके द्वारा लगायी गयी होर्डिंग और प्रचार सामग्री में समाजवादी पार्टी के लिये मुश्किलें उत्पन्न कर दी है। वायरल हो रही सदर विधायक धर्मराज यादव और सुरेश के हैदरगढ़ मार्ग स्थित निवास पर लगी होर्डिंग में बंकी विकास खण्ड की प्रमुख आशा यादव, जय किशन (पुत्र), पुत्र शिवा यादव, बहु पूजा यादव और बहु अंजली यादव यह सभी बेटे बहु क्षेत्र पंचायत सदस्य के नाम से होर्डिंग की शोभा बढ़ा रहे है। तो वही सपा के झंडे पर अंकित इन नामों के ऊपर सिर्फ साईकिल जो पार्टी का सिंबल है वही अंकित है, बाकी सपा के किसी नेता या उनके भाई धर्मेंद्र यादव के परिवार के भी किसी सदस्य का नाम तो दूर की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गायब है, लेकिन पार्टी का सिंबल जरूर है।
इसी तरह जैदपुर से सपा विधायक गौरव रावत भी अपनी ढपली से अपनी राग अलाप रहे है। 2019 में विधानसभा का उपचुनाव जीतने के बाद अपने दो वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के लिये उन्होंने नारा दिया है दो साल प्रगति और विश्वास के। इस नारे के साथ शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में तीन मीटिंग को आयोजित कर रहे है। जिसमें सेक्टर मीटिंग इब्राहिमबाद में दुअरी ब्लॉक पदाधिकारियो संग चर्चा विकास खण्ड हरख में तीसरी जनसंपर्क जैनबाद पोस्ट बरौली मलिक में।
लेकिन विधायक गौरव रावत ने जो पोस्टर जारी किया है, उसमें सपा के कई दिग्गज नेताओं के बीच आज़म खान के नाम से परहेज किया जाना सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी कर रहा है। वोट बैंक माने जाने वाले मुस्लिम समुदाय के कई नेता और राजनीतिक जानकर इस बात को लेकर काफ़ी रोष प्रकट करते नज़र आ रहे है। फिलहाल चुनाव होने तक क्या-क्या सामने आना बाकी है यह अनाड़ी से लेकर खिलाड़ी नेताओं की सोच पर निर्भर करता है।
सब लोग अपनी सुविधानुसार लगाते है फोटो- अध्यक्ष
सपा के दोनों विधायकों की वायरल हो रही होर्डिंग में जहाँ सदर विधायक ने अपने परिवार को महत्तव दिया है वही गौरव रावत ने वरिष्ठ सपा नेता आज़म खाँ की तस्वीर से परहेज़ किया है। इस बारे में सपा जिलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ का कहना है कि आमतौर पर आज़म खाँ कि सभी लोग फोटो लगाते है, किसी कारण वश फोटो नहीं लग सकी होगी। इतना उन्होंने समय के अभाव में जल्दी में कहा, उन्होंने बताया कि वह अभी राजस्थान की पिंक सिटी कही जाने वाले जयपुर जिले में है ज़ब शनिवार को लौटेंगे टो बात करेंगे।
