लखनऊ: कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को योगी सरकार ने दी सहायता राशि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मीडिया समाज के सजग प्रहरी के रूप में सरकार का ध्यान ज्वलंत मुद्दों की ओर दिलाता है। मीडिया जगत से सही तथ्यों को रखने और सही समाचार देने से सरकार को समस्याओं के समाधान और रणनीति बनाने में मदद मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मीडिया …

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मीडिया समाज के सजग प्रहरी के रूप में सरकार का ध्यान ज्वलंत मुद्दों की ओर दिलाता है। मीडिया जगत से सही तथ्यों को रखने और सही समाचार देने से सरकार को समस्याओं के समाधान और रणनीति बनाने में मदद मिलती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मीडिया से मिले समाचारों से राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाने में सहायता मिली। मुख्यमंत्री शनिवार को लोक भवन सभागार में कोविड-19 संक्रमण के कारण दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता धनराशि के वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कोरोना के कारण दिवंगत प्रत्येक पत्रकार के आश्रित को 10 लाख रुपये की धनराशि दी गई। कुल 50 दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता धनराशि दी गयी।

कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण देश को अनेक लोगों को खोना पड़ा। इनमें राजनेता, नौकरशाह, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त लोग भी शामिल हैं। पीड़ित व्यक्ति के साथ जब सरकार और समाज खड़ा होता है, तो उसे चुनौतियों का सामना करने के लिए एक संबल मिलता है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित परिवारों का संबल बनने का प्रयास किया है।

संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना लागू की गई है। निराश्रित महिलाओं के लिए भी एक नई योजना लाई जा रही है। लॉकडाउन के दौरान अधिसंख्य आबादी अपने घरों के अंदर सुरक्षित थी। ऐसे में मीडिया कर्मी लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में कार्य कर रहे थे। इससे उनके कोरोना से संक्रमित होने की आशंका निरंतर बनी रहती थी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के संबंध में भी मीडिया ने रास्ता दिखाया।

न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के मीडिया कर्मियों को भी वैक्सीन का सुरक्षा कवच दिलाने के लिए विशेष अभियान संचालित किए जाने के सुझाव के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा और लखनऊ में मीडिया कर्मियों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए। इनके माध्यम से 25 हजार मीडिया कर्मियों और उनके परिजनों को वैक्सीन की खुराक दी गयी।

संबंधित समाचार