राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों का हंगामा, दो विधेयक पारित, कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली।  राज्यसभा ने आज विपक्षी सदस्यों के जबरदस्त हंगामे के बीच सीमित देनदारी और बीमा संबंधी दो विधेयकों को बेहद संक्षिप्त चर्चा के बाद पारित कर दिया जिसके बाद सदन की कार्यवाही पन्द्रह मिनट यानी दो बजकर 55 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले भी विपक्षी सदस्यों के हंगामे के …

नई दिल्ली।  राज्यसभा ने आज विपक्षी सदस्यों के जबरदस्त हंगामे के बीच सीमित देनदारी और बीमा संबंधी दो विधेयकों को बेहद संक्षिप्त चर्चा के बाद पारित कर दिया जिसके बाद सदन की कार्यवाही पन्द्रह मिनट यानी दो बजकर 55 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

इससे पहले भी विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। दो बजे उप सभापति हरिवंश ने जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्य आसन के निकट आकर नारेबाजी करने लगे।

समाजवादी पार्टी , द्रमुक, शिव सेना , वामदलों , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , राजद और शिरोमणि अकाली दल के सदस्य अपनी जगह पर खड़े होकर कृषि कानूनों का विरोध करने लगे। उप सभापति ने विपक्षी सदस्यों से पोस्टर न लहराने की अपील की और अपनी जगहों पर वापस जाने को कहा। इस बीच उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सीमित देनदारी साझेदारी (संशोधन) विधेयक 2021 को चर्चा के लिए रखने को कहा।

विधेयक पर संक्षिप्त चर्चा के बाद इसे हंगामे के बीच ही पारित कर दिया गया। इसके बाद श्रीमती सीतारमण ने एक और विधेयक जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021 भी चर्चा के लिए रखा। इस विधेयक को भी विपक्ष के भारी हंगामे के बीच मामूली चर्चा के साथ पारित कर दिया गया। दोनों विधेयकों के पारित होने के बाद उप सभापति ने सदन में अव्यवस्था को देखते हुए कार्यवाही दो बजकर 40 मिनट पर 15 मिनट के लिए दो बजकर 55 मिनट तक स्थगित कर दी।

इसे भी पढ़ें…

लोकसभा: एनसीआर और आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए विधेयक पेश

संबंधित समाचार