बागपत: कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल पर गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागपत। उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने अन्तरजिला कुख्यात अपराधी गिरोह सरगना धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जिला जेल से अंबेडकरनगर जेल स्थानांतरित करा दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किरठल निवासी कुख्यात गिरोह सरगना धर्मेंद्र किरठल का प्रभाव व …

बागपत। उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने अन्तरजिला कुख्यात अपराधी गिरोह सरगना धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जिला जेल से अंबेडकरनगर जेल स्थानांतरित करा दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किरठल निवासी कुख्यात गिरोह सरगना धर्मेंद्र किरठल का प्रभाव व अस्तित्व समाप्त करने के लिए गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे बागपत जिला जेल से अंबेडकरनगर कारागार स्थानांतरित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल बागपत में अंतरजिला पंजीकृत गिरोह (आईडी-3) का सरगना है और इसके विरुद्ध हत्या, डकैती, लूट आदि के 49 मामले दर्ज हैं। यह अपराधी नौ जून से जेल में निरुद्ध है। बागपत पुलिस द्वारा इसके विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए इसके द्वारा अपराधिक कृत्यों से अर्जित करीब 60 लाख की संपत्ति को राज्यहित में पिछले साल 15 अक्टूबर को कुर्क किया गया था। सं त्यागी

संबंधित समाचार