बाराबंकी: किसान नेता स्व. मुकेश सिंह की जयंती पर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। शोषितों और पीड़ितों की बुलन्द आवाज व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले स्व. मुकेश सिंह की जयंती के पर भाकियू के 50 कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर मरीजों को फल वितरित किये गये। जनपद के समस्त ब्लाकों में कार्यकर्ताओं …

बाराबंकी। शोषितों और पीड़ितों की बुलन्द आवाज व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले स्व. मुकेश सिंह की जयंती के पर भाकियू के 50 कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर मरीजों को फल वितरित किये गये। जनपद के समस्त ब्लाकों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने प्रिय किसान नेता की याद में पौधरोपण किया और पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया।

गौरतलब हो कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रहे स्व मुकेश सिंह ने किसान, गरीब और मजदूरों की लड़ाई लड़ने के साथ ही नेत्रदान, देहदान रक्तदान और सामूहिक विवाह जैसे पुनीत कार्यक्रमो का आगाज कर जनपद में एक कुशल जननेता के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। आज गुरुवार को जिला संरक्षक उत्तम वर्मा की अगुवाई में सुबह 10 बजे से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये गए।

इसी क्रम में सीएचसी सिद्धौर, सीएचसी त्रिवेदीगंज, सीएचसी फतेहपुर व पीएसची सैदनपुर में भाकियू नेताओं द्वारा फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसके साथ ही जनपद के सभी ब्लॉकों में कार्यकर्ताओ ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया। इसके ठीक पश्चात दोपहर से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में डॉ. एस के शुक्ला की देखरेख में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। रक्तदान शिविर में उत्साहित कार्यकर्ताओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

मुकेश के जन्मदिन पर 50 बने रक्तदानी

4 घण्टे चले इस कार्यक्रम में कुल 50 लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से शिवम, रंजीत शर्मा, बृजेश कुमार, संजय कुमार, वीर प्रकाश, अभय वर्मा, आकाश दीप वर्मा, राहुल सिंह, सन्दीप पटेल, कृपाशंकर सिंह, रमेश, मुकेश कुमार, गणेश कुमार, इंदल कुमार, पवन कुमार शर्मा, विश्वनाथ वर्मा, संजय कुमार, रोहित, अमरीश कुमार, इकराम अली, अनीश वर्मा, रमाशंकर, राकेश कुमार, ललित गौतम, शुभम कुमार, देवेंद्र चौहान, लवकुश प्रसाद, कबीर प्रकाश, अभयराज, कुलदीप कुमार, आजाद वारसी, मोहम्मद जावेद, हसन वारसी, शिव बालक, शब्बीर, प्रमोद, अंकित कुमार, सूरज कुमार, लवकुश सिंह, सूरज सिंह, ओम प्रकाश, सोनी वर्मा, मोहम्मद असलम, अमित कुमार आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल, जिला महामंत्री हौंसिला प्रसाद, अनुपम वर्मा, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ‘रिन्कू’, चौ. प्रेम चन्द, दिनेश चन्द, राधेलाल, शांति भूषण सिंह, राम सेवक रावत, नौमीलाल, रामानंद, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार व कृष्णपाल सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार