लखनऊ: राजस्थान के डीजीपी के मेल से आया आतंकी हमले का अलर्ट, जांच में निकला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राजस्थान के डीजीपी के ई-मेल आईडी से यूपी पुलिस को आतंकी हमला होने का अलर्ट भेजा गया। इस बावत जब यूपी पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क साधा तो पता चला कि डीजीपी द्वारा ऐसा कोई मेल यूपी पुलिस को नहीं भेजा गया है। इसे गंभीरता से लेते …

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राजस्थान के डीजीपी के ई-मेल आईडी से यूपी पुलिस को आतंकी हमला होने का अलर्ट भेजा गया। इस बावत जब यूपी पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क साधा तो पता चला कि डीजीपी द्वारा ऐसा कोई मेल यूपी पुलिस को नहीं भेजा गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों को सघन चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए। राजस्थान के डीजीपी के सरकारी ई-मेल से यह मेल यूपी-112 के ई-मेल आईडी पर आया था।

इसमें लिखा है कि यूपी-राजस्थान की सीमा पर सेना की वर्दी पहनकर कुछ आतंकी हमला करने की फिराक में है। राजस्थान के साथ ही यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। आशंका है कि शरारती तत्वों ने फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर माहौल खराब करने के लिए ऐसा काम किया है। साइबर क्राइम सेल भी इस मामले की जांच में जुट गया है। ई-मेल मिलने के बाद प्रदेश के सभी जिलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मॉल, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगातार चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस इसमें डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों की भी मदद ले रही है।

एटीएस कमांडों व अर्द्धसैनिक बलों के जवान होंगे तैनात

स्वतंत्रता दिवस पर संवेदनशील स्थानों पर एटीएस कमांडों व पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया जाएगा। एडीजी लॉ एंड आडर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त रूप से 141 कम्पनी पीएसी बल के साथ 7 कंपनी अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं संवदनशील स्थानों पर अलग से 69 कंपनी पीएसी और तीन कंपनी एसडीआरएफ की तैनाती की गई है।

संबंधित समाचार