इस कंटेस्टेंट ने बिग बॉस OTT के घर को कहा अलविदा, जानें क्यों?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बिग बॉस OTT अपने नए फॉर्मेट और घर के सदस्यों के हंगामें से सुर्खियों में बना रहता है। कल यानि 15 अगस्त को शो का पहला एलिमिनेशन राउंड था। ऑडियंस की उम्मीदों पर ‘संडे का वार’ खरा उतरा। कल का एपिसोड हंगामें और सरप्राइज़ से भरा था। आपको बता दें, उर्फी जावेद ने कल …

मुंबई। बिग बॉस OTT अपने नए फॉर्मेट और घर के सदस्यों के हंगामें से सुर्खियों में बना रहता है। कल यानि 15 अगस्त को शो का पहला एलिमिनेशन राउंड था। ऑडियंस की उम्मीदों पर ‘संडे का वार’ खरा उतरा। कल का एपिसोड हंगामें और सरप्राइज़ से भरा था। आपको बता दें, उर्फी जावेद ने कल शो को अलविदा कह दिया। शो से आऑट होने वाली उर्फी पहली सदस्य बनीं।

शो से इतनी जल्दी बाहर होने का पूरा इल्जाम उर्फी ने जीशान खान पर लगाया। उर्फी ने कहा कि जीशान ने जोड़ीदार होने का रोल अच्छे से नहीं निभाया। उर्फी ने अपनी हार का कारण अकेलापन बताया। उन्होंने कहा कि इस शो में उनके साथ कोई भी नहीं था।

वहीं शो के होस्ट करण जौहर की बात करें तो पहले ही ‘संडे का वार’ में करण का एंग्री मोड ऑन था। करण के इस एंग्री वर्जन ने ऑडियंस को भी सर्प्राइज कर दिया। करण जौहर का गुस्सा घर की मेम्बर दिव्या अग्रवाल पर जमकर बरसा। दिव्या ने कई बार बिग बॉस के घर में कई बार ये कहा कि उन्हें इस शो की ज़रुरत ही नहीं है। दिव्या के इसी स्टेटमेंट को लेकर करण जौहर ने उनकी जमकर क्लास लगा दी।

 

 

संबंधित समाचार