बरेली: गेट मैन से भिड़ा प्राइवेट बस का हेल्पर, आरपीएफ ने भेजा जेल
बरेली, अमृत विचार। सोमवार सुबह बिलपुर के पास एक प्राइवेट बस का परिचालक गेट मैन से भिड़ गया। ट्रेन आने के चलते फाटक को बंद किया गया था लेकिन परिचालक गेट मैन से बदसलूकी करने लगा। दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। परिचालक ने गेट मैन को जमकर गालियां दी। इसके बाद गेट …
बरेली, अमृत विचार। सोमवार सुबह बिलपुर के पास एक प्राइवेट बस का परिचालक गेट मैन से भिड़ गया। ट्रेन आने के चलते फाटक को बंद किया गया था लेकिन परिचालक गेट मैन से बदसलूकी करने लगा। दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। परिचालक ने गेट मैन को जमकर गालियां दी।
इसके बाद गेट मैन ने तत्काल कंट्रोल पर सूचना दी तो मौके पर पहुंची आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला बिलपुर के पास फाटक संख्या 343 का है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक विपिन शिशौदिया ने बताया कि आरोपी मोहसिन पुत्र शेर मोहम्मद निवासी हापुड़, बक्सर पर रेलवे एक्ट की धारा 145,146 के तहत कार्रवाई की गई है। रेलवे कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है।
