बरेली: देवरनिया में हो रही गौकशी, सांसद वरुण गांधी ने किया ट्वीट
बरेली, अमृत विचार। चौकी इंचार्ज अपने इलाके में खुलकर गौकशी करवा रहे हैं। इसकी शिकायत सांसद वरुण गांधी ने एडीजी से ट्वीट करके की है। उन्होंने चौकी इंचार्ज को तत्काल वहां से हटाने की मांग की है। ट्वीट के बाद सीओ बहेड़ी को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दरोगा …
बरेली, अमृत विचार। चौकी इंचार्ज अपने इलाके में खुलकर गौकशी करवा रहे हैं। इसकी शिकायत सांसद वरुण गांधी ने एडीजी से ट्वीट करके की है। उन्होंने चौकी इंचार्ज को तत्काल वहां से हटाने की मांग की है। ट्वीट के बाद सीओ बहेड़ी को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
देवरनिया के एक चौकी क्षेत्र में खुलेआम गोकशी कराई जा रही है। बताया जाता है वहां का एक चौकी इंचार्ज गौ-तस्करों के साथ मिल गया है। जिसके चलते रिच्छा और वहां के जंगलों में प्रतिबंधित पशुओं का वध कर उनका मांस आस-पास के क्षेत्र में बेचा जाता है।

लोगों ने इसकी शिकायत सांसद वरुण गांधी से की इसके बाद वरूण गांधी ने एडीजी जोन को ट्वीट करके आरोपी दरोगा को वहां से तत्काल हटाने की मांग की है। उनका यह भी कहना है कि कुछ दिनों पहले इसी दरोगा ने गोकशी करने वाले लोगों को पकड़ा था लेकिन बाद में रुपये लेकर उन सब को छोड़ दिया गया।
