वाराणसी: नकली सोना रखकर लिया 85 लाख का लोन, 10 आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। तीन महिलाओं के साथ दस आरोपियों को फ्रॉड के केस में मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बैंक की 3 ब्रांच से नकली सोना रखकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 85 लाख रुपये का लोन लिया है। एडीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि शिवनारायण यादव, अमित कुमार शर्मा, परदेसी, प्रतीक, सागर …
वाराणसी। तीन महिलाओं के साथ दस आरोपियों को फ्रॉड के केस में मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बैंक की 3 ब्रांच से नकली सोना रखकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 85 लाख रुपये का लोन लिया है। एडीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि शिवनारायण यादव, अमित कुमार शर्मा, परदेसी, प्रतीक, सागर कुमार मौर्या, राजेश कुमार मेहता, लक्ष्मण सिंह, नेहा श्रीवास्तव, दिया प्रजापति, श्वेता जबेरी दस आरोपी हैं जिन्होंने इस फ्रॉड को अंजाम दिया। रविंद्र सेठ ने विजय और प्रतीक के साथ मिलकर केनरा बैंक में सोना रखकर लोन दिलवाने को कहा था। रविंद्र ने केनरा बैंक के लहरतारा शाखा और अर्दली बाजार में सोना जमाकर के लोन लिया।इस वात का खुलासा तब हुआ जब बैंक के सुपर वैल्युएबल ने सोने की जांच की। बैंक ने बिना किसा देरी के मंडुवाडीह थाने में दो और कैंट में एक मुकदमा दर्ज करवाया।
