बरेली: महिला सिपाही के सरकारी आवास पर दिनदहाड़े चोरी, लाखों का माल साफ
बरेली। सूचना विभाग में तैनात महिला सिपाही के घर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। प्रेम नगर पुलिस ने महिला सिपाही की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला सिपाही प्रीति कोहरापीर पुलिस चौकी के पीछे बने सरकारी आवास में रहती है। सोमवार को वह …
बरेली। सूचना विभाग में तैनात महिला सिपाही के घर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। प्रेम नगर पुलिस ने महिला सिपाही की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला सिपाही प्रीति कोहरापीर पुलिस चौकी के पीछे बने सरकारी आवास में रहती है। सोमवार को वह भाई को राखी बांधने के लिए गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो घर के टूटे हुए ताले देखकर दंग रह गई।
क्वार्टर के अंदर जाकर देखा तो लॉकर, अलमीरा भी खुले पड़े थे। जिसके बाद महिला सिपाही ने तत्काल प्रेम नगर पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है चोर चेन, अंगूठी व पाजेब समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए। प्रेम नगर पुलिस ने महिला सिपाही की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े-
केजरीवाल ने देश के पहले ‘स्मॉग टावर’ का किया उद्घाटन, एक सेकंड में 1,000 घन मीटर हवा होगी शुद्ध
