अक्षय कुमार शेयर चैट ऑडियो चैट रूम में भुवन बाम के साथ हुए लाइव, साझा किए अपने अनुभव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ऑडियो चैटरूम में गायक-गीतकार भुवन बाम के साथ लाइव हुये। अक्षय कुमार शेयरचैट के ऑडियो चैटरूम में भुवन बाम के साथ लाइव हुये और अपने नये पीरियड ड्रामा के बारे में चर्चा की। ऑडियो चैटरूम सेशन का टाइटल था, ‘बेल बॉटम विद अक्षय कुमार’। …

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ऑडियो चैटरूम में गायक-गीतकार भुवन बाम के साथ लाइव हुये। अक्षय कुमार शेयरचैट के ऑडियो चैटरूम में भुवन बाम के साथ लाइव हुये और अपने नये पीरियड ड्रामा के बारे में चर्चा की।

यूट्यूबर भुवन बाम हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी -  Entertainment News: Amar Ujala

ऑडियो चैटरूम सेशन का टाइटल था, ‘बेल बॉटम विद अक्षय कुमार’। बातचीत के दौरान, अक्षय कुमार ने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़े मजेदार किस्से सुनाये। साथ ही कोविड से पहले और उसके बाद शूटिंग के तरीके में आये जबर्दस्त बदलाव और परदे पर असल जिंदगी के नायकों के किरदारों को निभाने के बारे में बात की।

ऑडियो चैटरूम सेशन को होस्ट करने के अपने अनुभव के बारे में भुवन बाम ने कहा, शेयरचैट ऑडियो चैटरूम में अक्षय कुमार के साथ बात करने का अनुभव कमाल का था। शेयरचैट कम्युनिटी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे सेशन के दौरान जुड़े रहे, जिससे यह अनुभव सही मायने में शानदार हो गया।” सेशन की धमाकेदार समाप्ति करते हुए भुवन बाम ने अपने फैन्स के लिये दो गाने ‘चौदहवी का चाँद’ और अपना कंपोजिशन ‘तेरी मेरी कहानी’ गाया।

संबंधित समाचार