टनकपुर: मुआवजा न दिए जाने से नाराज फागपुर की महिलाएं पहुंची तहसील
टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर व बनबसा के बीच में बसे गांव फागपुर में पिछले दिनों हुए भारी वर्षा के कारण प्रभावितों को उचित मुआवजा न दिए जाने से वहां की महिलाएं तहसील आ पहुंचे। इस बीच उन्होंने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया को ज्ञापन देकर प्रभावितों को शीघ्र उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। शुक्रवार …
टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर व बनबसा के बीच में बसे गांव फागपुर में पिछले दिनों हुए भारी वर्षा के कारण प्रभावितों को उचित मुआवजा न दिए जाने से वहां की महिलाएं तहसील आ पहुंचे। इस बीच उन्होंने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया को ज्ञापन देकर प्रभावितों को शीघ्र उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के जिला कोऑर्डिनेटर दीपक चंद्र भट्ट के नेतृत्व में गांव की महिलाएं तहसील आ पहुंच।जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी से वार्ता कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि पिछले बारिश के दौरान उनके यहां भारी नुकसान हुआ है, जबकि इस संबंध में पहले भी प्रशासन को अवगत करा दिया गया था।
महिलाओं का आरोप था कि पटवारी द्वारा कुछ घरों में जाकर ही जायजा लिया गया, जबकि बाकी प्रभावितों को छोड़ दिया गया। उन्होंने नए सिरे से प्रभावितों के वहां जाकर नुकसान का जायजा लेने की मांग उठाई है। उप जिलाधिकारी ने महिलाओं को पूर्ण आश्वस्त किया कि वह नए सिरे से इस मामले की जांच करेंगे। ज्ञापन देने वालों में आशा देवी, सावित्री देवी, विमला देवी, बबली देवी, पूजा देवी, भागा देवी, रेवती देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, कांता देवी, प्रीति देवी, रूपा देवी, गंगा देवी, आदि महिलाएं शामिल रहे।