बरेली: सदन में लुंगी-बनियान पहन भाजपा पार्षद के भीख मांगने पर बवाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की बोर्ड बैठक में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। आईएमए सभागार में हुई बोर्ड बैठक में गुलाबनगर के भाजपा पार्षद विपुल लाला लुंगी, बनियान पहन हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगने लगे। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सुरक्षा गार्डों को बुलाकर पार्षद को बाहर करने के …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की बोर्ड बैठक में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। आईएमए सभागार में हुई बोर्ड बैठक में गुलाबनगर के भाजपा पार्षद विपुल लाला लुंगी, बनियान पहन हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगने लगे। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सुरक्षा गार्डों को बुलाकर पार्षद को बाहर करने के निर्देश देने के साथ ही उन्हें तीन बैठकों के लिए निलंबित कर दिया। इससे सदन में पार्षदों ने शोर गुल शुरू कर दिया।

इस बीच पुलिस सदन में आई और विपुल लाला को पकड़ने दौड़ी तो अन्य पार्षदों ने लामबंद होकर पुलिस के सदन में आने का विरोध शुरू कर दिया। कई पार्षदों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने हाथापाई की कोशिश की। इससे काफी देर तक सदन की कार्रवाई ठप रही। पार्षदों ने सदर से बाहर आकर धरना भी दिया।

पूर्वाह्न 11 बजे के बाद आईएमए सभागार में नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरू हुई। घंटेभर तक चर्चा चली। फिर चाय के बाद सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ तभी भाजपा पार्षद विपुल लाला लुंगी, बनियान पहनकर और गले में तख्ती लटकाकर मेयर व नगर आयुक्त के सामने खड़े हो गए। हाथ में कटोरा लिए पार्षद को देख सब हैरान हो गए। तख्ती पर लिखा था कि करदाताओं का प्रतिनिधि भीक्षा मांगे या अधिकार तय करो।

इस पर मेयर डा.उमेश गौतम ने उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा तो वह नहीं माने। निलंबित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को देने के बाद पुलिस बुला ली गयी। सदन में पुलिस विपुल लाला को पकड़ने दौड़ी तो साथी पार्षद मुकेश मेहरोत्रा, शालिनी जौहरी, कपिल कांत, अब्दुल कयूम मुन्ना, अतुल कपूर आदि बीच बचाव करने के लिए काफी देर तक मशक्कत करते रहे। भाजपा पार्षद मुकेश मेहरोत्रा, अमित आदि का आरोप है कि सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा। बाहर निकले पार्षदों की पुलिस कर्मियों के साथ फिर से कहासुनी हो गई। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे के बाद दोबारा से सदन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सका।

बोर्ड बैठक में तमाम प्रस्तावों पर चर्चा की गई। दुकानों के आवंटियों से लेकर किराया, प्रीमियम राशि और दुकानों, तंबाकू उत्पाद, लाइसेंस शुल्क का निर्धारण, डा. बीके सक्सेना पट्टा वाले प्रस्ताव से लेकर मिल्क बूथों का नवीनीकरण, नॉवल्टी दुकानों पर कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने जैसे मामले सदन में उठे। बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक जलकल आरके यादव, टैक्स आफिसर ललतेश कुमार सक्सेना, मुख्य अभियंता बीके सिंह, अधिशासी अभियंता संजय सिंह चौहान आदि अधिकारी, पार्षद शामिल रहे।

पार्षद सदन छोड़कर बाहर धरने पर बैठे, पहुंचे आईएस तोमर
नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामे के बाद कुछ मुद्दों को लेकर पार्षद आपस में भिड़ गए। भाजपा पार्षद विपुल लाला भिखारी के कपड़े पहन सदन में आए तो उन्हें सदन से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने उनका हाथ पकड़ लिया जिससे पुलिस और पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

पार्षदों ने पुलिस पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पार्षद मुकेश मेहरोत्रा ने कहा कि मेयर के गनर ने उन्हें थप्पड़ मारा। गुस्साए पार्षद सदन छोड़कर बाहर धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद मौके पर आए पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर ने कहा कि मेरे 10 साल के कार्यकाल में ऐसी शर्मनाक घटना कभी नहीं हुई। अधिकारियों ने पुलिस जरूर बुलाई लेकिन सदन के बाहर ही तैनात रहे। अंदर पुलिस कभी नहीं आई।

पार्टी एक तो आपस में क्यों भिड़े नेता!
नगर निगम में मेयर से लेकर पार्षद तक ज्यादातर भाजपा के हैं। बावजूद सदन में इतना बवंडर कैसे हुआ, इसे लेकर लोग हैरान हैं। पार्षद विपुल लाला बैठकों में कड़वा बोल तो बोलते रहे हैं, लेकिन कभी भिखारी का रूप धारण नहीं किया जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपुल लाला ने शर्ट-पेंट पहन रखी थी। अचानक वो लुंगी, बनियान पहनकर आ गए। हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद कई पार्टी पार्षदों के भाजपा कार्यालय पहुंचने की भी सूचना है।

सदन में पार्षद विपुल लाला अर्धनग्न होकर पहुंच गए। उन्हें रोका गया, लेकिन वे नहीं मानें। तभी हंगामा की आवाज सुनकर पुलिस आ गई। विपुल लाला ने सदन का अपमान किया है। -डॉ. उमेश गौतम, मेयर

मेरे वार्ड में लंबे समय से विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। वर्ष 2018 से मैं अपने वार्ड में विकास कार्यों की लगातार उपेक्षा की वजह से परेशान हूं। इसलिए मजबूरन मुझे ऐसा रास्ता अपनाना पड़ा। -विपुल लाला, गुलाबनगर से पार्षद (भाजपा)

यह भी पढ़ें-

बरेली: सभी आटो परमिट का ब्योरा तलब, आरसी व परमिट से नाम हटाने में भी हुआ खेल

संबंधित समाचार