बरेली: नकटिया नदी के पुलों के पास बनेगा रीवर फ्रंट
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण नकटिया नदी के डोहरा और लखनऊ रोड पर पुलों के पास रीवर फ्रंट का विकास करेगा। इस प्रोजेक्ट में नदी के किनारे विकसित करने के साथ वहां सीमेंट की बेंच आदि लगाई जाएंगी, ताकि वहां लोग आराम से कुछ देर बैठ सकें। बुधवार को डीएम ने बीडीए उपाध्यक्ष के …
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण नकटिया नदी के डोहरा और लखनऊ रोड पर पुलों के पास रीवर फ्रंट का विकास करेगा। इस प्रोजेक्ट में नदी के किनारे विकसित करने के साथ वहां सीमेंट की बेंच आदि लगाई जाएंगी, ताकि वहां लोग आराम से कुछ देर बैठ सकें। बुधवार को डीएम ने बीडीए उपाध्यक्ष के साथ मौके पर निरीक्षण करके इस परियोजना को शुरू करने की संभावनाओं को देखा।
नकटिया नदी अभी काफी जीर्णशीर्ण स्थिति में है। इसलिए बीडीए ने डोहरा और लखनऊ रोड के साथ एक्जीक्यूटिव क्लब के पास नकटिया नदी के पुलों के पास रीवर फ्रंट बनाने की योजना तैयार की है।
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का अभी शुरूआती मुआयना हुआ है। इसमें कितना खर्च आएगा और इसका सौंदर्यीकरण किस तरह से किया जा सकेगा? इसका एस्टीमेट और डिजाइन जल्द ही तैयार होगी।
