हल्द्वानी: 15 दिन और बढ़ा 21 सड़कों का निर्माण कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। ठेकेदारों के एकजुट होकर टेंडर का बहिष्कार करने के बाद शहर की 21 सड़कों के निर्माण कार्य का समय 15 दिन और बढ़ गया है। लोक निर्माण विभाग ने दोबारा ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोविड काल के चलते तमाम सड़कों के कार्य रुके हुए थे। संक्रमण का प्रकोप थमा तो …

हल्द्वानी, अमृत विचार। ठेकेदारों के एकजुट होकर टेंडर का बहिष्कार करने के बाद शहर की 21 सड़कों के निर्माण कार्य का समय 15 दिन और बढ़ गया है। लोक निर्माण विभाग ने दोबारा ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कोविड काल के चलते तमाम सड़कों के कार्य रुके हुए थे। संक्रमण का प्रकोप थमा तो लोनिवि की फाइलें बढ़नी शुरू हो गईं। कालाढूंगी और लालकुआं क्षेत्र की करीब 60 किमी तक सड़कों का निर्माण किया जाना है।

इसके लिए अगस्त में ई-टेंडर के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। एक सितंबर को यह टेंडर खोलने थे। पर ठेकेदारों ने कम दर होने का मुद्दा बनाते हुए इसका बहिष्कार कर दिया। टेंडर न हो पाने के कारण लोनिवि ने दोबारा इस प्रक्रिया को शुरू किया है। अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि शासन से जो दर निश्चित की गई हैं, उन्हें ही जारी रखा गया है। उसी के आधार पर ही टेंडर खोले जाएंगे। 15 सितंबर तक का समय दिया गया है। टेंडर होते ही जल्द ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

संबंधित समाचार