बरेली: हत्या के चार महीने बाद वायरल हुआ मृतक की पिटाई का वीडियो, पुलिस महकमे में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीबीगंज/बरेली, अमृत विचार। चार महीने पूर्व सरनिया गांव के ट्रक क्लीनर की हुई हत्या के मामले में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो उसकी मौत से पहले का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद गुरुवार …

सीबीगंज/बरेली, अमृत विचार। चार महीने पूर्व सरनिया गांव के ट्रक क्लीनर की हुई हत्या के मामले में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो उसकी मौत से पहले का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद गुरुवार रात कैंट पुलिस ने सीबीगंज के तिलियापुर गांव में दबिश दी। मगर उनके हाथ कोई भी आरोपी नहीं लगा। वीडियो के आधार पर पुलिस मुकदमे में और भी आरोपियों के नाम बढ़ाने जा रही है। इससे पहले इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

14 मई को सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरनिया के रहने वाले ट्रक क्लीनर इकबाल उर्फ बाला की हत्या कर हत्यारों ने उसके शव बोरे में बंद कर सीबीगंज के सुनराशि गांव में पुल के ऊपर से नदी में फेंक दिया था। मृतक युवक 1 मई से गायब था। उसके परिजनों ने तिलियापुर के पशु तस्करों पर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी।

मगर सीबीगंज के तत्कालीन इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने मामले को हल्के में लिया और गुमशुदगी दर्ज कर लिया। घटना के बाद आला अधिकारियों ने सीबीगंज पुलिस की जमकर फटकार लगाई थी। मामले में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में विवेचना के दौरान और नाम बढ़ाए गए जिसमे इरफान, इस्लाम, नदीम, वसीम, रिजवान जेल जा चुके है, जबकि रियासत, रफीक, रिजबान, अबरार मुल्ला, राशिद फरार है।

विवेचना के दौरान यह तथ्य भी सामने आया था कि मृतक को खलीलाबाद के बाद इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी में भी बंधक बनाकर रखा गया था। वहीं पर उसकी पिटाई के दौरान मौत हो गई। उसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया।

प्रताड़ना का वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
पुलिस के मुताबिक इकबाल जानवरों को खरीदने बेचने का काम किया करता था। हत्या से पहले वह ट्रक से जानवर लेकर खलीलाबाद गया था। तस्करों ने उस पर पांच लाख रुपये गबन का आरोप लगाकर उसे वही बंधक बना लिया था। वायरल वीडियो में आरोपी मृतक को पिटाई करते हुए दिख रहे हैं।

जिसमे एक आरोपी डंडा लेकर उसकी पिटाई कर रहा है। वीडियो में बातचीत के दौरान चांद भाई का नाम लिया जा रहा है। वीडियो में मारने वालों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। जिसमें सीबीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर रिजवान कुरैशी भी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की विवेचना कर रही कैंट पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

कैंट थाने में हुई ट्रांसफर कराई गई एफआईआर
इकबाल उर्फ बाला की हत्या का मुकदमा सीबीगंज थाने में दर्ज हुआ था। मृतक के परिजनों का आरोप था कि विवेचक आरोपियो से सांठगांठ कर कुछ लोगों के नाम निकाल रहे हैं, जिसके बाद परिजन एसएसपी के यहां पेश हुए थे। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना कैंट पुलिस के हवाले की थी।

वहीं इस मामले में कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह का कहना है कि ट्रक क्लीनर हत्याकांड का एक वीडियो संज्ञान में आया है वह खलीलाबाद का बताया जा रहा है। उसकी जांच की जा रही है। आरोपियो को पकड़ने के लिए दबिश दी गई थी लेकिन कोई हाथ नहीं लगा।

यह भी पढ़े-

बरेली: बिशप कोनराड स्कूल में ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने पर हंगामा, परिजनों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

संबंधित समाचार