कानपुर: सर्राफ से टप्पेबाजी कर लाखों के जेवर उड़ाने वाला सीसीटीवी में हुआ कैद
कानपुर। कानपुर के बर्रा आठ में बाइक सवार युवक ज्वैलर्स की दुकान पर बैठे सर्राफ से टप्पेबाजी कर लाखों के जेवर उड़ा ले गया। पीड़ित शोर मचाते हुए उसके पीछे भागा, लेकिन शातिर काफी दूर निकल गया। बाइक सवार की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू …
कानपुर। कानपुर के बर्रा आठ में बाइक सवार युवक ज्वैलर्स की दुकान पर बैठे सर्राफ से टप्पेबाजी कर लाखों के जेवर उड़ा ले गया। पीड़ित शोर मचाते हुए उसके पीछे भागा, लेकिन शातिर काफी दूर निकल गया। बाइक सवार की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।तात्याटोपे नगर निवासी देवेंद्र वर्मा की आठ एफ ब्लॉक में ज्वैलरी शॉप है।
उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर वह दुकान में अकेले बैठे थे। तभी काले रंग की शर्ट पहने बाइक सवार युवक आया और एक हार और चूड़ी तौल कराने लगा। इस दौरान उसने सोने की चेन, झुमकी और झाला खरीदने की बात कही। उखे जेवर दिखा रहे थे। तभी वह तीन चेन, दो जोड़ी झुमकी और एक जोड़ी झाला लेकर बाइक से भाग निकला।
शोर मचाते हुए उसका काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बर्रा आठ से अस्पताल वाली रोड से निकल गए। पीड़ित ने सूचना कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस को देवेंद्र ने बताया कि टप्पेबाज युवक पौने दो लाख के जेवर ले गया है। पुलिस को बगल की दुकान के सीसीटीवी में शातिर की फुटेज मिली।
