बागेश्वर: बढ़ा वायरल फीवर का प्रकोप, ओपीडी पांच सौ तक पहुंची

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर, अमृत विचार। मौसम बदलाव होते ही जनपद में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल में सोमवार को लगभग पांच सौ मरीज पहुंचे। जबकि कई मरीजों द्वारा निजी क्लीनिकों में इलाज किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से जनपद के विभिन्न स्थानों में वायरल फीवर का प्रकोप बना हुआ है। जिला …

बागेश्वर, अमृत विचार। मौसम बदलाव होते ही जनपद में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल में सोमवार को लगभग पांच सौ मरीज पहुंचे। जबकि कई मरीजों द्वारा निजी क्लीनिकों में इलाज किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से जनपद के विभिन्न स्थानों में वायरल फीवर का प्रकोप बना हुआ है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन कई मरीज इसका इलाज कराने आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार कुल मरीजों में 70 प्रतिशत मरीज वायरल फीवर से परेशान हैं।

चिकित्सकों द्वारा गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जा रहा है जबकि अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें आराम व नियमित दवा लेने की सलाह दी जा रही है। जिला चिकित्सालय के
आंकड़ों के अनुसार सोमवार को जिला चिकित्सालय में 481 मरीजों की ओपीडी रही। जबकि कई बीमार इमरजेंसी में आकर इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा जनपद के विभिन्न निजी क्लीनिकों में इलाज करा रहे हैं।

– कोविड जांच से कतरा रहे हैं मरीज
बगेश्वर। वायरल फीवर के दौरान गंभीर लक्षण दिखने के कारण चिकित्सक कई मरीजों को कोविड जांच कराने की सलाह दे रहे हैं परंतु अनावश्यक भय के चलते कई मरीज कोविड जांच नहीं करा रहे हैं तथा जांच के भय से निजी क्लीनिकों के चक्कर लगा रहे हैं। चिकित्सक डा डीपी शुक्ला ने बताया कि इन दिनों वायरल फीवर का प्रकोप अधिक दिख रहा है। उन्होंने जनता को उबला पानी
पीने व बासी तथा बाजार का भोजन न खाने की सलाह दी है।

वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी है। चिकित्सालय व जन औषधि केंद्र में सभी दवाइयां रखी हैं। चिकित्सकों को बाजार से किसी प्रकार की दवा न लिखने की सलाह दी है। जनता से अपील है कि वह बीमारी के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही जिला चिकित्सालय आकर इलाज कराएं।
 – डा. वीके टम्टा, सीएमएस बागेश्वर।

संबंधित समाचार