बरेली: बिहारीपुर सौदागरान से 70 साल पुराना डलावघर हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बिहारीपुर सौदागरान के बाशिंदों को करीब 70 साल पुरानी डलावघर की समस्या से मुक्ति मिल गई। शिकायत के बाद नगर निगम की टीम ने बुधवार को इस जगह को साफ करा दिया। अब यहां कूड़ा नहीं डाला जाएगा। डलावघर की गंदगी की वजह से यहां बीमारियों का डर था। सैकड़ों परिवार की …

बरेली, अमृत विचार। बिहारीपुर सौदागरान के बाशिंदों को करीब 70 साल पुरानी डलावघर की समस्या से मुक्ति मिल गई। शिकायत के बाद नगर निगम की टीम ने बुधवार को इस जगह को साफ करा दिया। अब यहां कूड़ा नहीं डाला जाएगा। डलावघर की गंदगी की वजह से यहां बीमारियों का डर था। सैकड़ों परिवार की मांग पर मेयर ने डलावघर हटाने के निर्देश दिए।

बिहारीपुर सौदागरान के घनी आबादी वाले क्षेत्र के बीचोंबीच पिछले लगभग सात दशक से भी अधिक समय से डलावघर चला आ रहा था। पूरे इलाके का कूड़ा यहीं पर एकत्र होता था। बदबू के कारण यहां से गुजरना तक दूभर था। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि रस्तोगी समाज के अध्यक्ष विनोद रस्तोगी और इलाके के पांच सौ से भी अधिक परिवार के लोगों ने उन्हें इस बारे में बताया तो हमने मौके पर जाकर जायजा लिया। इसके बाद डलावघर पूरी तरह से हटा दिया गया।

मेयर ने बताया कि डलावघर की जगह पर अब पार्क बनाया जाए या उस जगह का इस्तेमाल किसी और कार्य के लिए किया जाए, इसका फैसला स्थानीय जनता पर छोड़ा गया है। स्थानीय लोगों की जो भी मांग होगी उसके अनुसार आगे का कार्य किया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की।

संबंधित समाचार